Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200MP Camera Phones: इन स्मार्टफोन में मिलता है दमदार कैमरा, सेल्फी शौकीनों की भी आएगी मौज

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 06:00 PM (IST)

    फोटोग्राफी करने के लिए दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए कुछ ऐसे फोन लेकर आए हैं जिनमें 200MP का प्राइमरी बैक कैमरा दिया गया है। जो फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को शानदार कर देगा। इनमें सेल्फी कैमरा भी अच्छा सेंसर मिलता है। इस लिस्ट में HONOR और Realme सहित कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    200MP कैमरा के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Smartphone खरीदते समय हर किसी की चाहत होती है कि उसे किफायती प्राइस रेंज में अच्छे फीचर्स वाला फोन मिल जाए, कुछ ऐसे भी ग्राहक होते हैं जिन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस और दमदार कैमरे वाला फोन चाहिए होता है। इस लेख में 200MP कैमरा के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best 200MP Camera Smartphones 

    • Infinix Zero Ultra
    • Motorola Edge 30 Ultra
    • HONOR 90
    • Realme 11 Pro+ 5G

    Infinix Zero Ultra

    यह फोन 32MP के सेल्फी सेंसर के साथ आता है। इसे Coslight Silver, Genesis Noir कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 36,999 रुपये से शुरू होती है। बेस्ट फोटोग्राफी परफॉर्मेंस के लिए इसे आप ले सकते हैं। 

    • प्रोसेसर: Mediatek Dimensity 920
    • बैटरी: 4500 mAh, 180w 
    • कैमरा: 200MP+13MP+2MP 
    • डिस्प्ले: 6.8 इंच एमोलेड, 120hz 
    • रैम/स्टोरेज: 8GB+256GB 

    Motorola Edge 30 Ultra

    मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में बैक कैमरा तो दमदार है ही साथ में सेल्फी कैमरा भी 60MP का मिलता है, जिससे 4K@30fps, 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। फोन की कीमत 34,999 रुपये से शुरू है। 

    • प्रोसेसर: Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
    • बैटरी: 4610 mAh, 125w 
    • कैमरा: 200MP+12MP+50MP
    • डिस्प्ले: 6.7 इंच P-OLED, 144hz 
    • रैम/स्टोरेज: 8GB+128GB, 8GB+256GB,12GB+256GB,12GB+512GB 

    HONOR 90

    इस फोन को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। इसमें 50-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन, डायमंड सिल्वर और Peacock Blue कलर में आता है। इसकी डिस्प्ले 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। 

    • प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 1 (4nm)
    • बैटरी: 5000 mAh, 66w 
    • कैमरा: 200MP+12MP+2MP 
    • डिस्प्ले: 6.7 इंच एमोलेड, 120hz 
    • रैम/स्टोरेज: 8GB+256GB, 12GB+256GB+ 16GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB

    Realme 11 Pro+ 5G

    रियलमी का यह फोन Astral Black, Sunrise Beige और Oasis Green कलर में आता है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। 

    • प्रोसेसर:  Mediatek Dimensity 7050 (6 nm)
    • बैटरी: 5000 mAh, 100w 
    • कैमरा: 200MP+8MP+2MP 
    • डिस्प्ले: 6.7 इंच एमोलेड, 120hz 
    • रैम/स्टोरेज: 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB,12GB+1TB

    ये भी पढ़ें- इन यूजर्स की हुई मौज! 35 हजार रुपये से कम में मिल रहा iPhone 14; फटाफट चेक करें कहां क्या मिल रही डील