Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108 MP कैमरा के साथ आने वाले बेस्ट Smartphones, लिस्ट में OnePlus और Samsung सहित शामिल ये नाम

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 08:30 AM (IST)

    Best 108 MP Camera Smartphones इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं। जिनमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जिससे शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। इसके साथ ही इनमें प्रोसेसर भी अच्छा होता है। इस लिस्ट में सैमसंग और OnePlus सहित कई कंपनियों के फोन शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    108MP कैमरा के साथ आने वाले Smartphones

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदते वक्त अधिकतर यूजर्स कैमरा को तरजीह देते हैं। ऐसे में कुछ की तलाश बजट रेंज में अच्छे कैमरा वाला फोन खरीदने की होती है। इस लेख में कुछ ऐसे फोन बताने वाले हैं जो 108 मेगापिक्सल के शानदार कैमरा के साथ पेश किए जाते हैं। इनमें OnePlus और Samsung सहित कई कंपनियों के फोन शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 13

    इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि 8MP+2MP के दो अन्य सेंसर मिलते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। इसको फोन को वे लोग खरीद सकते हैं जिन्हें कम बजट में अधिक मेगापिक्सल वाला फोन चाहिए।

    OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

    5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले OnePlus के Nord CE 3 Lite 5G में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए भी इसमें एचडीआर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    Realme 11 4G

    पिछले साल लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इससे 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

    Samsung Galaxy F54

    सैमसंग के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का बैक में कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन ऐसे लोगों के लिए सही विकल्प साबित हो सकता है जिन्हें किफायती रेंज में फोन की तलाश है।

    Infinix Note 30 5G

    लिस्ट में आखरी स्थान पर इनफिनिक्स नोट 30 5जी को शामिल किया गया है। फोन में पावर देने के लिए बड़ी बैटरी के अलावा 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

    ये भी पढ़ें- Google Assistant को मिल सकते हैं गजब के AI फीचर्स, यूजर्स का एक्सपीरियंस होगा अच्छा