Best WhatsApp Tips and Tricks: 95% लोग नहीं जानते होंगे वॉट्सऐप के ये सीक्रेट फीचर, चैटिंग का मजा होगा डबल
WhatsApp Hidden Chat Feature प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ढेरों नए अपडेट पेश किये हैं। कुछ छिपी हुई वॉट्सऐप ट्रिक्स और शॉर्टकट हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। ये हिडन फीचर आपके मैसेजिंग एक्सपेरिएंस को आसान बना सकते हैं और सबसे बढ़कर आपकी चैट को बाकियों से अलग बना सकते हैं। इन हिडन फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp लंबे समय से सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक रहा है, जबकि टेलीग्राम और सिग्नल जैसे प्रतिस्पर्धी इसके सब्सक्राइबर्स का बड़ा हिस्सा छीन रहे हैं। वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर को पेश करता आ रहा है।
प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ढेरों नए अपडेट पेश किये हैं। कुछ छिपी हुई वॉट्सऐप ट्रिक्स और शॉर्टकट हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। ये हिडन फीचर आपके मैसेजिंग एक्सपेरिएंस को आसान बना सकते हैं और सबसे बढ़कर, आपकी चैट को बाकियों से अलग बना सकते हैं।
किसी वाक्य या शब्द को ऐसे करें बोल्ड
आप वॉट्सऐप पर अपने लंबे मैसेज में किसी टेक्स्ट या वाक्य के स्पेशल हिस्सों के लिए बोल्ड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल मैसेज में किसी शब्द या बात को हाईलाइट करने में काम आता है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस उस शब्द या वाक्यांश के आरंभ और अंत में एक (*) चिह्न लगाना होगा जिसे आप बोल्ड करना चाहते हैं, जैसे *बोल्ड टेक्स्ट*। जब आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो ये वर्ड बोल्ड दिखाई देंगे।
अपने टेक्स्ट को ऐसे करें इटैलिक
अपने टेक्स्ट को अलग दिखाने या बाकी जानकारी से अलग बनाने का दूसरा तरीका इटैलिक फीचर है। इसका उपयोग उसी तरह से किया जा सकता है जैसे आपने अपने टेक्स्ट को बोल्ड किया था। लेकिन इटैलिक के लिए आपको किसी शब्द या वाक्यांश के बाईं और दाईं ओर अंडरस्कोर लगाना होगा। ठीक इसी तरह, _आपका टेक्स्ट इटैलिक में_
स्ट्राइकथ्रू टेक्स्ट का ऐसे करें इस्तेमाल
यह अधिक दिलचस्प फीचर में से एक है! यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे हम किसी नोटबुक में अपने शब्दों या वाक्यांशों को लिखते हैं। और आप अपने वॉट्सऐप मैसेज में भी ऐसा कर सकते हैं। यह फीचर उस पूरे टेक्स्ट या शब्द पर एक रेखा खींचती है जिसे आपने फीचर के भीतर चुना है।
ये भी पढ़ें: 24 अक्टूबर के बाद इन 18 फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द से जल्द कर लें ये काम
इसका इस्तेमाल आमतौर पर यह दिखाने के लिए किया जाता है कि कुछ गलत है या जिसे नजरअंदाज करने की जरूरत है। स्ट्राइकथ्रू इस्तेमाल करने के लिए, आपको वाक्यांश या पाठ के दोनों ओर टिल्ड वर्ण रखना होगा, जैसे: ~कोई भी टेक्स्ट~।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।