Move to Jagran APP

Windows PC पर खेल सकते हैं बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया, जानिए डाउनलोड करने का तरीका

आप इस बैटल रोयाल गेम Battlegrounds Mobile India को केवल फोन पर ही नहीं बल्कि अपने Windows PC पर भी खेल सकते हैं। हम आपको यहां एक तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप गेम को कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करके खेल सकेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Published: Sat, 26 Jun 2021 03:51 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jun 2021 08:08 AM (IST)
Windows PC पर खेल सकते हैं बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया, जानिए डाउनलोड करने का तरीका
यह Battlegrounds Mobile India की फोटो है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्राफ्टन (Krafton) ने हाल ही में इंडिया गेमर्स के लिए पब्जी मोबाइल (PUBG Mobile) के इंडियन रि-लॉन्च वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battleground Mobile India) के अर्ली एक्सेस को रिलीज किया था। जिससे बाद से ये माना जा रहा है कि अभी गेम की टेस्टिंग हो रही है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बीटा अभी केवल उन यूजर्स के लिए अवेलेबल हैं जिन्होंने Google Play Store पर गेम के लिए प्री-रजिस्टर किया था। इसका मतलब है कि गेम का ऑफिशियल वर्जन जल्द ही रोल आउट किया जा सकता है। हालांकि, ये अभी केवल Android डिवाइस के लिए ही उपलब्ध होगा।

loksabha election banner

क्राफ्टन ने अभी तक iOS वर्जन के लिए कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन, अब आप इस बैटल रोयाल गेम (Battle Royale Game) को केवल फोन पर ही नहीं बल्कि अपने Windows PC पर भी खेल सकते हैं।

यहां जानिए कैसे

अपने पीसी पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) खेलने के लिए, आपको एक Android एम्युलेटर्स (Android Emulator) का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है क्योंकि अभी तक इस गेम का कोई ऑफिशियल PC वर्जन लॉन्च नहीं किया गया है| ये Android एम्युलेटर्स आपके लैपटॉप / PC को स्मार्टफोन ऐप को वैसे ही चलाने में मदद करते हैं जैसे आप अपने एंड्रॉइड फोन पर करते हैं। आप इन एम्युलेटर का इस्तेमाल अपने Mac पर भी कर सकते हैं।

अगर आप एक एंड्रॉइड एमुलेटर के लिए सर्च कर रहे हैं, तो यहां कुछ ऐसे ऑप्शन हैं जिन पर आप विचार कर सकते हैं:

- LD Player (केवल Windows लैपटॉप और PCs के लिए)

- NoxPlayer (विंडोज और मैक पर काम करता है)

- Bluestacks (विंडोज और मैक पर काम करता है)

इनमें से किसी भी एंड्रॉइड एमुलेटर का इस्तेमाल करने से पहले, सुनिश्चित करें कि एमुलेटर एंड्रॉइड 5.1.1 या इसके ऊपर वाले वर्जन पर काम करता है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को चलाने के लिए आपको सिस्टम पर कम से कम 2GB RAM की भी जरूरत होती है।

अपने पीसी/लैपटॉप पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कैसे करें डाउनलोड

1. ऑफिशियल वेबसाइट से एंड्रॉइड एमुलेटर डाउनलोड करें।

2. अपने डिवाइस पर एमुलेटर इंस्टॉल करें।

3. एमुलेटर लॉन्च करने के बाद, उस पर Google Play Store का ऑप्शन चेक करें।

4. अपनी गूगल आईडी से लॉग इन करें।

5. अब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सर्च करें।

6. अपने पीसी/लैपटॉप पर गेम डाउनलोड करने के लिए 'Install' बटन पर टैप करें।

7. डाउनलोड हो जाने के बाद, एडिशनल फाइल डाउनलोड करने के लिए गेम लॉन्च करें।

8. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खेलना शुरू करने के लिए अपने ट्विटर या फेसबुक आईडी से लॉग इन करें।

Written by: Mohini Kedia


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.