ट्रेन टिकट बुक करने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा कंफर्म टिकट, नहीं पड़ेगा लाइन में लगना
भारतीय रेल भारतीयों की जान है। कहीं भी आने-जाने के लिए ये सबसे सस्ता और तेज माध्यम है। लाखों की संख्या में रोजाना टिकट बुक होते हैं। आज की तारीख में काफी सारे ऐसे ऐप्स हैं जो ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग ऑफर करते हैं। ऐसे में हम यहां उन तमाम ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे देशभर में कहीं भी आने-जाने के लिए सबसे सस्ता और तेज माध्यम है। लाखों लोग रोजाना ट्रेनों में सफर करते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में टिकट भी बुक किए जाते हैं। पहले लोग स्टेशन जाकर ही टिकट की बुकिंग करते थे। हालांकि, अब ऑनलाइन तरीके से भी ट्रेन टिकट बुक किए जाते हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आमतौर पर IRCTC ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, हम यहां आपको कुछ और भी प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप अपनी अगली जर्नी के लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
ऑफिशियल ऐप्स:
IRCTC Rail Connect: ये भारतीय रेलवे का ऑफिशियल ऐप है। जो टिकट बुक करने, PNR स्टेटस चेक करने और बाकी कामों के लिए सीधी एक्सेस ऑफर करता है।
IRCTC UTS: ये ऐप खासतौर पर पेपरलेस टिकट बुक करने के लिए बेहतर है। इससे प्लेटफॉर्म टिकट बुक हो जाते हैं। ऐसे में आपको किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के लिए लाइन में लग कर टिकट लेने की जरूरत नहीं होती। इस ऐप में प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से मिल जाता है। साथ ही ये लोकल ट्रेनों की टिकट के लिए भी बेहतर ऑप्शन है।
थर्ड-पार्टी ऐप्स:
ConfirmTkt: ये एक लोकप्रिय ऐप जो अपने यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और ऑटोमैटिक टिकट बुकिंग और अलर्ट जैसे फीचर्स के लिए जाना जाता है।
Ixigo: ये भी एक ट्रैवल ऐप जो है जो आपको ट्रेन टिकट, फ्लाइट और होटल बुक करने की सुविधा देता है।
MakeMyTrip: ये भी एक पॉपुलर ट्रैवल बुकिंग ऐप है, जिसमें ट्रेन टिकट बुकिंग समेत कई और ऑप्शन्स मिलते हैं। ये प्लेटफॉर्म एक Trip Guarantee नाम का भी फीचर ऑफर करता है। इसमें कंफर्म टिकट देने का वादा किया जाता है। ऐसा नहीं होने पर कंपनी टिकट के पैसे के अलावा और भी कूपन वगैरह ऑफर करती है।
Goibibo: मेकमायट्रिप की तरह, Goibibo भी टिकट बुकिंग और अन्य बुकिंग की सुविधा देता है।
RailYatri: ये ऐप रियल टाइम में ट्रेन रनिंग स्टेटस, PNR प्रेडिक्शन और टिकट बुकिंग फीचर्स ऑफर करता है।
ऐसे चुनें सही ऐप
आपके लिए सबसे अच्छा ऐप आपकी अपनी जरूरतों और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। हालांकि, आप इन बातों को ध्यान में जरूर रख सकते हैं:
- यूजर इंटरफेस: एक साफ और सहज इंटरफेस वाला ऐप देखें।
- फीचर्स: चेक करें कि क्या ऐप ऑटोमैटिक टिकट बुकिंग, PNR प्रेडिक्शन और लाइव ट्रेन स्टेटस जैसे फीचर्स ऑफर करता है।
- रिलायबिलिटी: सक्सेसफुल बुकिंग और समय पर नोटिफिकेशन देने का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाला ऐप चुनें।
- कस्टमर सपोर्ट: किसी भी समस्या या क्वेरी के मामले में बेहतर कस्टमर सपोर्ट की जरूरत होती है। ऐसे में ऐसे ऐप को प्रीफर करें जो इस मामले में अच्छा हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।