Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    M4 चिप वाले Apple Mac Mini पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, यहां है ऑफर

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 06:50 PM (IST)

    Apple का M4 चिप वाला Mac Mini अब भारत में डिस्काउंटेड कीमत पर उपलब्ध है। ये कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप 16GB रैम और लेटेस्ट M4 चिप के साथ आता है। Amazon पर डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ इसे अभी 49999 में खरीदा जा सकता है। ये डिवाइस हाई परफॉर्मेंस और Apple Intelligence फीचर्स के साथ पावरफुल कनेक्टिविटी ऑफर करता है।

    Hero Image
    M4 चिप वाले Mac Mini पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple का M4 चिप वाला Mac Mini कंपनी का लेटेस्ट कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप कंप्यूटर जो लेटेस्ट Apple Silicon प्रोसेसर से लैस है, अब भारत में डिस्काउंटेड कीमत पर उपलब्ध है। ग्राहक M4 Mac Mini को 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए बायर्स को एलिजिबल क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। ये डिस्काउंट कंप्यूटर की कीमत को इसके लॉन्च प्राइस से लगभग 10,000 रुपये तक कम कर देगा। लेटेस्ट Mac Mini 16GB रैम के साथ बेस मॉडल में लॉन्च हुआ था, जो 2023 में M2 चिप के साथ लॉन्च हुए पिछले मॉडल से अपग्रेड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Mac Mini M4 चिप की भारत में कीमत और बैंक कार्ड डिस्काउंट्स

    M4 चिप के साथ Mac Mini अभी Amazon पर 53,990 रुपये में उपलब्ध है, जो इसके लॉन्च प्राइस 59,990 रुपये से कम है (ये Apple की वेबसाइट पर अभी भी उसी कीमत पर बिक रहा है)। इस बीच, ग्राहक Axis Bank, ICICI Bank या Kotak Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं, जो कंप्यूटर की प्रभावी कीमत को 49,999 रुपये तक ले आता है।

    Amazon पर M4 चिप के साथ Mac Mini की लिस्टिंग में ये नहीं बताया गया कि ये बैंक डिस्काउंट लिमिटेड पीरियड के लिए है या नहीं। ये ध्यान देने वाली बात है कि लेटेस्ट Mac Mini मॉडल अब Amazon पर लगभग उसी कीमत पर उपलब्ध है, जो Apple अपने स्टूडेंट डिस्काउंट (49,990 रुपये) के साथ ऑफर करता है।

    Apple Mac Mini M4 चिप के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    M4 चिप के साथ Mac Mini भारत में अक्टूबर 2024 में कंपनी के लेटेस्ट M4 चिप के साथ लॉन्च हुआ था। कंपनी का 3nm प्रोसेसर 10 CPU कोर्स और 10 GPU कोर्स के साथ आता है, जिसमें हार्डवेयर एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग का सपोर्ट है। इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन भी है, जो ऑन-डिवाइस Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। ये एक साथ तीन एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।

    कंपनी के 2023 Mac Mini मॉडल के उलट, M4 Mac Mini का बेस मॉडल 16GB रैम से लैस है और ये 24GB और 32GB कॉन्फिगरेशन्स में भी उपलब्ध है। इसमें 256GB का SSD स्टोरेज है, लेकिन ग्राहक 512GB, 1TB या 2TB स्टोरेज के साथ भी डिवाइस खरीद सकते हैं।

    Mac Mini M4 चिप के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, तीन थंडरबोल्ड 4 पोर्ट्स, दो USB 3 Type-C पोर्ट्स, एक HDMI पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसका मेजरमेंट 127×127×49.7mm है और वजन 0.67kg है।

    यह भी पढ़ें: विद्युत या आर्यावेव 5G: क्या होगा BSNL 5G सर्विस का नाम? सरकारी कंपनी ने शुरू की लॉन्चिंग की तैयारी