Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 18.6 Update तुरंत करें इंस्टॉल, हैकर्स के निशाने पर एपल यूजर्स; नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 12:57 PM (IST)

    एपल ने हाल ही में iOS 18.6 iPadOS 18.6 macOS Sequoia 15.6 जैसे कई सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किए हैं। कंपनी ने यूजर्स को इन्हें तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह दी है क्योंकि इनमें गंभीर सुरक्षा खामियां ठीक की गई हैं। इन खामियों के चलते हैकर्स डिवाइस का रिमोट एक्सेस ले सकते थे। गूगल के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप ने सबसे पहले इस समस्या का पता लगाया था।

    Hero Image
    एपल ने जारी किया iOS 18.6 अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने डिवाइसेस के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.6, iPadOS 18.6, macOS Sequoia 15.6, tvOS 18.6, watchOS 11.6, और visionOS 2.6 रिलीज किया है। कंपनी ने सभी यूजर्स को इन अपडेट को इंस्टॉल करना अत्यावश्यक बताया है। इसमें एपल ने कुछ गंभीर खामियों को ठीक किया है, जिसके चलते वे हैकर्स का शिकार बन सकते हैं। यहां हम आपको इस अपडेट के बारे में बताए कि क्यों यह अपडेट एपल यूजर्स के लिए जरूरी है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सॉफ्टवेयर में क्या थी खामियां?

    Bleeping Computer ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि Apple के सॉफ्टवेयर में मौजूद सिक्योरिटी खामी CVE-2025-6558 है, जिसकी मदद से हैकर्स, ब्राउजर की सिक्योरिटी को बायपास कर कुछ विशेष HTML पेज में आबिट्ररी कोड के जरिए डिवाइस को रिमोट एक्सेस ले सकते हैं। इस खामी के चलते क्रोम जैसे ब्राउजर भी प्रभावित हुए हैं। इस खामी का सबसे पहले गूगल के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप ने जून में इसका पता लगाया था और गूगल क्रोम टीम ने जुलाई में इसके लिए पैच अपडेट जारी किया था।

    इस खामी से बचने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर वर्जन को तुरंत अपडेट करना चाहिए। अगर आप आईफोन यूजर हैं तो तुरंत iOS 18.6 इंस्टॉल कर लें। ऐसा करने पर आप इस सिक्योरिटी इश्यू से अपने डिवाइस और डेटा को हैकर्स से बचा सकते हैं।

    इसी तरह अगर आप आईपैड यूज करते हैं तो iPadOS 18.6 को इंस्टॉल कर लें। ऐसे ही आपको Apple के अपने सभी डिवाइसेस अपडेट करने हैं। एपल अक्सर तब तक सिक्योरिटी खामियों के बारे में जानकारी शेयर नहीं करता, जबतक वह पैच रिलीज नहीं कर लेता है।

    आईफोन को कैसे करें अपडेट

    iOS 18.6 को आईफोन में अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में सेटिंग मैन्यू को ओपन करना है। इसके बाद आपको जनरल ऑप्शन में टैप करना है। नए पेज में आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन दिखेगा। इसमें क्लिक करें।

    आईफोन में नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको iOS 18.6 की डिटेल दिखाई देगी। यहां आपको अपडेट नॉउ पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपको फोन स्टेबल वाई-फाई से कनेक्ट हो या फोन में पर्याप्त डेटा हो। इसके साथ ही फोन में बैटरी करीब 80 प्रतिशत तक हो।

    किन आईफोन मॉडल्स को मिलेगा अपडेट?

    अगर आपका iPhone पहले से iOS 18 वर्जन पर चल रहा है, तो वह iOS 18.6 के साथ कम्पैटिबल है। यानी iPhone XS से लेकर लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज तक के सभी मॉडल्स को यह अपडेट मिलेगा। दूसरी ओर, आपका आईफोन XS मॉडल से पुराना है तो यह iOS 18 को सपोर्ट नहीं करेगा।

    ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि नए मॉडल में अपग्रेड कर लें। पुराना डिवाइस इस्तेमाल करने का मतलब है कि आपके डिवाइस की सिक्योरिटी खतरे में है।

    यह भी पढ़ें- महंगे से महंगे फोन भी मिलेंगे सस्ते में, बस कुछ देर में शुरू होने वाली Flipkart की सेल; देखें डील्स