Smartphone Tips: फोन के डिस्प्ले पर नजर आ रहा जरूरी डेटा ऐसे करें सेव, स्क्रीनशॉट लेने का ये तरीका सबसे फास्ट
Smartphone Tips स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट कैप्चर करने की जरूरत हर दूसरे यूजर को पड़ती है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए कई बार कुछ काम की जानकारियों को शेयर करने की जरूरत होती है। ऐसी में स्क्रीनशॉट कैप्चर करना एक सबसे आसान और कम समय लगने वाला काम होता है।स्क्रीनशॉट के साथ टेक्स्ट या किसी पिक्चर को भविष्य में दोबारा देखने के लिए भी गैलरी में रखा जाता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट कैप्चर करने की जरूरत हर दूसरे यूजर को पड़ती है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए कई बार कुछ काम की जानकारियों को शेयर करने की जरूरत होती है। ऐसे में स्क्रीनशॉट कैप्चर करना एक सबसे आसान और कम समय लगने वाला काम होता है।
स्क्रीनशॉट के साथ टेक्स्ट या किसी पिक्चर को भविष्य में दोबारा देखने के लिए भी गैलरी में रखा जाता है। क्या आप जानते हैं आप अपने एंड्रॉइड फोन में कितनी तरह से स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते हैं।
जी हां, अगर आप सोच रहे हैं कि स्क्रीनशॉट केवल एक या दो ही तरह से कैप्चर किया जा सकता है तो ऐसा नहीं है। स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर चेक किया जा सकता है कि डिवाइस में कितनी तरह से स्क्रीनशॉट कैप्चर किया जा सकता है।
कितनी तरह से कैप्चर कर सकते हैं स्क्रीनशॉट
एंड्रॉइड फोन में तीन तरह से स्क्रीनशॉट कैप्चर किया जा सकता है।
- 3 फिंगर- स्वाइप डाउन
- 3 फिंगर टच एंड होल्ड
- पावर एंड वॉल्यूम डाउन बटन
स्क्रीनशॉट लेने का कौन-सा तरीका सबसे फास्ट
3 फिंगर- स्वाइप डाउन- स्क्रीनशॉट कैप्चर करने का यह एक कॉमन और बेहद कम समय लगने वाला तरीका है। स्क्रीनशॉट को कैप्चर करने के लिए सेकेंड भर भी मायने रखते हैं फटाफट डिस्प्ले पर तीन फिंगर को रख नीचे की ओर स्वाइप कर जानकारियां सेव कर सकते हैं।
3 फिंगर टच एंड होल्ड- फोन के डिस्प्ले पर 3 फिंगर को टच कर कुछ देर होल्ड कर रखेंगे तो स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाता है। हालांकि, इस तरीके में 3 फिंगर- स्वाइप डाउन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा समय लगता है। क्योंकि फिंगर को टच कर होल्ड करने तक पेज से जानकारियां हट सकती हैं।
पावर एंड वॉल्यूम डाउन बटन- बहुत से यूजर पावर एंड वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल कर भी स्क्रीनशॉट कैप्चर करते हैं। स्क्रीनशॉट कैप्चर करने का यह एक ज्यादा मेहनत वाला काम हो सकता है। स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के लिए बटन प्रेस करने में 3 फिंगर- स्वाइप डाउन और 3 फिंगर टच एंड होल्ड से ज्यादा समय लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।