Amazon Sale: महंगे स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका, Samsung-Apple सब हैं लिस्ट में
Amazon Great Summer Sale 2025 भारत में सभी शॉपर्स के लिए अब लाइव हो गई है जो Prime मेंबर्स के लिए आम बायर्स की तुलना में 12 घंटे पहले शुरू हुई थी। ग्राहक सेल में स्मार्टफोन्स टैबलेट्स TVs और होम अप्लायंस जैसे प्रोडक्ट पर डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकते हैं। सेल में Apple Samsung Xiaomi जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम स्मार्टफोन्स 40% तक छूट के साथ उपलब्ध हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon की Great Summer Sale 2025 भारत में अब सभी शॉपर्स के लिए लाइव हो गई है। इसे Prime मेंबर्स के लिए बाकी बायर्स की तुलना में 12 घंटे पहले शुरू किया गया था। सेल में स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, TVs और होम अप्लायंसेस जैसी कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। ये सेल प्रीमियम स्मार्टफोन अपग्रेड करने वालों के लिए शानदार मौका है। क्योंकि, Apple, Samsung और Xiaomi जैसे टॉप ब्रांड्स के हैंडसेट्स 40% तक डिस्काउंट के साथ लिस्टेड हैं। साथ ही कस्टमर्स एक्सचेंज ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और Amazon Pay बेस्ड ऑफर्स का फायदा उठाकर प्रोडक्ट की कीमत और कम भी कर सकते हैं।
इस सेल में Samsung Galaxy S24 Ultra पर शानदार ऑफर है। सेल में 1,34,990 रुपये की लिस्ट प्राइस वाला Samsung का पिछले साल का फ्लैगशिप फोन Amazon सेल में सिर्फ 84,999 रुपये में मिल रहा है।
Amazon Great Summer Sale 2025 के बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट्स
रेगुलर प्राइस ड्रॉप के अलावा, Amazon Great Summer Sale में HDFC क्रेडिट कार्ड्स से ट्रांजैक्शंस पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। EMI ट्रांजैक्शंस पर बेनिफिट्स और Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 5% कैशबैक भी है। पुराने स्मार्टफोन्स ट्रेड-इन करने वाले बायर्स को हैंडसेट के मॉडल और कंडीशन के आधार पर 72,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि, ये सभी एडिशनल बेनिफिट्स लिस्टेड टर्म्स और कंडीशंस के अधीन हैं।
प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स
सेल में Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को लिस्टेड प्राइस 1,34,999 रुपये की जगह 84,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह iPhone 16 Pro Max को 1,44,900 रुपये की जगह 1,35,900 रुपये में, iQOO 13 को 61,999 रुपये की जगह 51,999 रुपये में, iPhone 15 को 69,900 रुपये की जगह 57,749 रुपये में, Realme GT 7 Pro को 69,999 रुपये की जगह 49,999 रुपये में, OnePlus 13 को 72,999 रुपये की जगह 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इन सबके अलावा Xiaomi 15 को 79,999 रुपये की जगह 64,998 रुपये में, Samsung Galaxy S25 Ultra 5G में 1,29,999 रुपये की जगह 1,18,999 रुपये में और iPhone 16 Pro को 1,29,900 रुपये की जगह 1,22,900 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं। बाकी और ऑफर्स के जरिए इन कीमतों को और भी कम किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।