Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में इतना सस्ता मिलेगा iPhone 15, यहां जानें डील

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    Amazon Great Freedom Festival 2025 सेल 31 जुलाई से शुरू हो रही है। इस सेल में iPhone 15 पर बड़ी छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का फायदा मिलेगा। ये फोन 48MP कैमरा और A16 Bionic प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ आता है। सेल में दूसरे स्मार्टफोन्स जैसे Galaxy S24 Ultra और OnePlus 13R पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा।

    Hero Image
    Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 31 जुलाई से शुरू होगी।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon Great Freedom Festival 2025 सेल भारत में 31 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें अलग-अलग कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी। इवेंट से पहले ही Amazon ने iPhone 15 पर एक स्पेशल डील को टीज किया है। बायर्स इस फोन को और अफॉर्डेबल बनाने के लिए नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकेंगे। साल 2023 में लॉन्च हुआ iPhone 15, 6.1-इंच डिस्प्ले और A16 बायोनिक चिप के साथ आता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा लीड करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 को मिलेगी बड़ी छूट

    Amazon Great Freedom Festival सेल के दौरान iPhone 15 का 128GB वेरिएंट बैंक ऑफर्स के साथ 58,249 रुपये में मिलेगा। इसकी असली कीमत 79,900 रुपये है, जबकि फिलहाल Amazon पर ये 61,400 रुपये में लिस्टेड है। ग्राहक पुराने स्मार्टफोन को बदलकर 47,150 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकेंगे। इसके अलावा Amazon Pay बेस्ड डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी ग्राहकों को मिलेंगे।

    Amazon पर फिलहाल iPhone 15 के 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 70,800 रुपये और 82,900 रुपये रखी गई है। वहीं Apple की इंडिया वेबसाइट पर यही वेरिएंट्स 79,900 रुपये और 99,900 रुपये में उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर ऑप्शन में आता है।

    iPhone 15 के अलावा Galaxy S24 Ultra और OnePlus 13R जैसे दूसरे स्मार्टफोन पर भी इस सेल के दौरान कीमतों में कटौती की जाएगी। Amazon Great Freedom Festival 2025 में मोबाइल्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट का वादा किया गया है। ये सेल भारत में 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। प्राइम मेंबर्स को डील्स पर 12 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा।

    iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स

    iPhone 15 में 6.1-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसमें सेरामिक शील्ड प्रोटेक्शन मिलता है। डिवाइस को Apple का A16 Bionic चिप पावर करता है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP वाइड-एंगल और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। ये फोन IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट भी है और इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

    यह भी पढ़ें: Jio का करोड़ों यूजर्स को तोहफा! सिर्फ 400 रुपये में TV बन जाएगा कंप्यूटर, जानें कैसे