Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज नहीं बल्कि Pixel रखते हैं मायने, जानें कैसा होना चाहिए फोन का डिस्पले

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 01:00 PM (IST)

    आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बेहतरीन क्वालिटी की डिसप्ले वाला स्मार्टफोन खरीदते समय आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए

    स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज नहीं बल्कि Pixel रखते हैं मायने, जानें कैसा होना चाहिए फोन का डिस्पले

    नई दिल्ली। आज कल ज्यादातर यूजर्स 5 और 5.5 इंच डिस्पले वाले के स्मार्टफोन ज्यादा पसंद करते हैं। यूजर्स को लगता है कि बड़ी डिस्पले वाले फोन्स की पिक्चर क्वालिटी ज्यादा बेहतर होती है। जबकि ऐसा नहीं है। आपको बता दें कि फोन की पिक्चर क्वालिटी का सीधा मतलब डिसप्ले के पिक्सल, रेजोल्यूशन पीपीआई या पिक्सल डेंसिटी से होता है। ऐसे में नया फोन खरीदने से पहले आपको फोन की पिक्सल डेंसिटी पर ध्यान देना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बेहतरीन क्वालिटी की डिसप्ले वाला स्मार्टफोन खरीदते समय आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। सबसे पहले आपको ये बता दें कि आखिर रेजोल्यूशन होता क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है रेजोल्यूशन: आपने स्मार्टफोन खरीदते समय एचडी, फुल एचडी, ट्रू 4के, 4के रेजोल्यूशन क्वालिटी के बारे में जरुर सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने इसे बेहतर तरीके से समझने की कोशिश की है। आपको बता दें कि फोन के डिसप्ले पर पिक्सल की कुल संख्या को रेजोल्यूशन कहते हैं। स्मार्टफोन या किसी भी डिवाइस की स्क्रीन छोटे-छोटे डॉट्स से मिलकर बनती है। इन्हीं डॉट्स को पिक्सल कहते हैं। जब भी हम नया फोन खरीदने जाते हैं, तो फोन का रेजोल्यूशन उसमें दिया होता है। उदाहरण के तौर पर: 1280×1024 या 640×480 पिक्सल। इन्हें होरिजॉन्टल और वर्टिकल पैटर्न में समझा जा सकता है। इसका सीधा मतलब ये है कि अगर किसी फोन का रेजोल्यूशन 640×480 है, तो उसकी लंबाई 640 पिक्सल और चौड़ाई 480 पिक्सल है।

    इन दोनों डिजिट को गुणा करने पर डिसप्ले पर कुल पिक्सल की संख्या पता चल जाएगी। Coloured डिस्पले में एक पिक्सल 3 कलर्स (लाल, हरा और नीला) का प्रतिनिधित्व करता है। स्क्रीन ऐसी ही लाखों या करोडों पिक्सल को प्रति इंच में जोड़कर बनाई जाती है। ज्यादातर डिसप्ले में 3 रंगों की बहुत छोटी एलईडी लगाई जाती है, जो जरूरत के मुताबिक अपनी रोशनी को कम या ज्यादा करके किसी भी छवि को प्रदर्शित करती है।

    पीपीआई पर दें खास ध्यान: आपको बता दें कि पीपीआई का मतलब Pixel per inch होता है। यह किसी भी डिवाइस की स्क्रीन की पिक्सल डेंसिटी बताता है। इससे डिवाइस की पिक्चर क्वालिटी का पता चलता है। जिस स्क्रीन में जिते ज्यादा पिक्सल होंगे उतनी ही डिस्पले क्लियर होगी। ऐसे में जब भी आप नया फोन खरीदने जाएं तो उसकी डिसप्ले को गौर से देखें। जो भी रेजोल्यूशन होगा, उसे आपस में गुणा करने पर डिस्पले के कुल पिक्सल्स का पता चल जाएगा। जितने ज्यादा पिक्सल होंगे, उतनी ही पिक्चर क्वालिटी बेहतर होगी।

    यह भी पढ़े,

    Samsung Galaxy C9 Pro भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध, कंपनी स्मार्टफोन के साथ दे रही कई ऑफर्स

    फ्री 4G डाटा के बाद रिलायंस जिओ देगा मुफ्त टीवी डीटीएच सर्विस

    भारत में 32 लाख डेबिट कार्ड हुए हैक, हिताची पेमेंट सिस्टम में वायरस ने लगाई सेंध