Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Plans: 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत से खास बेनिफिट्स के साथ आते हैं एयरटेल के ये प्लान

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 01:34 PM (IST)

    Airtel अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाता है जिसमें एक महीने तीन महीने और साल भर के प्लान शामिल है। आज हम आपको एयरटेल के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसके साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन प्लान की कीमत 455 रुपये से शुरू होकर 1499 रुपये तक जाती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते है एयरटेल के ये प्लान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स काम करते हैं, जिनमें से एयरटेल की एक अहम भूमिका है। ये टेलीकॉम कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए नए-नए प्लान लाती रहती है और अपने प्लान को अपडेट करती रहती है। इसका उद्देश्य होता है कि वह अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस दे सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको इसके ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इस लिस्ट में 5 प्लान शामिल है, जिनकी कीमत 455 रुपये से शुरू होकर 1499 रुपये तक जाती है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    एयरटेल 455 रुपये का प्लान

    • इस प्लान के साथ कस्टमर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और ये कंपनी का एक किफायती प्लान है।
    • इसके साथ आपको कुछ 6GB का डेटा मिलता है, जिसे आप इस अवधि के दौरान इस्तेमाल कर सकते है।
    • इसके अलावा इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 फ्री ऑप्शन मिलता है।
    • आपको इस प्लान के साथ अपोलो 24/7 सर्कल, हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    यह भी पढ़ें- अपने सिम कार्ड में बदलाव की तैयारी कर रहा है Airtel, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

    एयरटेल 719 रुपये का प्लान

    • एयरटेल के 719 रुपये का प्लान के साथ आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है ।
    • डेटा ऑफर्स की बात करें तो इस प्लान के साथ आपको 1.5GB हाई-स्पीड डेली डेटा और रोजाना 100 SMS का फायदा मिलता है।
    • इस प्लान के साथ आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस, रिवॉर्डमिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्कल एक्सेस, हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलत हैं।

    एयरटेल का 869 रुपये का प्लान

    • इस प्लान में भी आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें आपको डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा भी दिया जाता है।
    • इस प्लान में आपको 100SMS की सुविधा, अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस, एक रिवार्डमिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्कल एक्सेस, हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक सुविधाएं जैसे लाभ मिलते हैं।
    • इसके अलावा इस प्लान में 15+ ओटीटी ऐप्स वाले एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले और डिज्नी+हॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    एयरटेल के 999 रुपये के रिचार्ज प्लान

    • एयरटेल का 999 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें आपको डेली 2.5GB का डेली डेटा और 100SMS डेली का फायदा मिलता है।
    • एयरटेल के इस प्लान के साथ आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस कर सकते हैं।
    • इसके अलावा आपको रिवार्डमिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्कल एक्सेस, हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक पर्क्स सहित अलग-अलग फायदे मिलते हैं।
    • इस प्लान के साथ आपको 15+ ओटीटी ऐप्स के साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले और अमेजन प्राइम वीडियो की 84 दिन की सब्सक्रिप्शन मिलता है। और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं।

    एयरटेल का 1499 रुपये का प्लान

    • ये एयरटेल का आखिरी प्लान है ,जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
    • इस प्लान के साथ आपको 3GB का डेली डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है।
    • इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉल, अनलिमिडेट 5G डेटा एक्सेस, रिवार्डमिनी, अपोलो 24/7 सर्कल एक्सेस, हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
    • इसके अलावा इसमें 15+ ओटीटी ऐप्स के साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले और नेटफ्लिक्स का 84-दिन का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Oppo F25 Pro 5G: 8GB Ram और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया ओप्पो फोन, फटाफट चेक करें दाम