Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Plans Under 300: इन प्लान के साथ मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा, कीमत 300 रुपये से कम

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 06:03 PM (IST)

    Airtel टॉप टेलीकॉम कंपनियों में गिना जाता है जो अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाता रहता है। आज हम आपको ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ बहुत से दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान की कीमत 300 रुपये से कम होगी। इस लिस्ट में कंपनी के वो प्लान शामिल किए गए है जिसकी कीमत 155 रुपये से शुरू होती है।

    Hero Image
    इन प्लान के साथ मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम कंपनियों में एयरटेल का नाम भी शामिल है। कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए कई प्लान लाता रहता है, जिसमें 1 महीने, 3 महीने और 1 साल के प्लान शामिल किए गए है। इन प्लान्स को कस्टमर्स अपने जरूरी हिसाब से चुन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले हमने 500 रुपये से कम वाले प्लान्स की बात की है और आज हम 300 रुपये से कम कीमत वाले प्लान के बारे में जानेंगे जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बहुत से बेनिफिट्स मिलते है। यहां हम इन प्लान्स की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं, जिससे आप इन्हें आसानी से समझ सकेंगे।

    24 दिनों तक की वैलिडिटी वाले प्लान 

    यहां हम 300 रुपये वाले ऐसे प्लान को लिस्ट करेंगे, जिसमें आपको 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ बहुत से फायदे मिलेंगे। ये दूसरे प्लान की तुलना में कम डेटा का फायदा देते हैं। 

    प्लान की कीमत   फायदे( Benefits) वैलिडिटी
    155 रुपये  कुल 1GB डेटा, 300 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग( लोकल)  24 दिन
    209 रुपये  1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS रोजाना 21 दिन
    239 रुपये 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, 5G अनलिमिटेड डेटा 24 दिन

    यह भी पढ़ें - Xiaomi 14 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार, क्या इतनी कीमत पर आ रहा अपकमिंग Smartphone

    28 दिनों तक की वैलिडिटी वाले प्लान

    अब हम 300 रुपये वाले (Airtel Plans Under 300) ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी दी गई है। आइये इसके बारे में जानते हैं। इन प्लान की कीमत 179 रुपये से शुरू होकर 299 रुपये तक जाती है। 

    प्लान की कीमत फायदे( Benefits) वैलिडिटी

    179 रुपये कुल 2GB, अनलिमिटेड लोकल और रोमिंग कॉल, 300 SMS 28 दिन
    265 रुपये 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 डेली SMS 28 दिन
    299 रुपये 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 100 SMS  28 दिन

    यह भी पढ़ें - प्राइवेसी के लिए सबसे बड़ा खतरा है X का कॉलिंग फीचर, ऐसे करें बंद; बेहद आसान है तरीका