Airtel का खास प्लान, 200 से कम में पाएं 15GB डेटा; 90 दिनों के लिए फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी
भारती एयरटेल ने 195 रुपये का एक प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। इसमें यूजर्स को 15GB डेटा के साथ 90 दिनों का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है। ये रेगुलर सर्विस वेलिडिटी प्लान नहीं है बल्कि एक्टिव बेस प्लान पर चलने वाला ऐड‑ऑन है। वाउचर देशभर में उपलब्ध है और वेबसाइट Airtel Thanks ऐप या थर्ड‑पार्टी प्लेटफॉर्म्स से रीचार्ज किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारती एयरटेल के पास एक प्रीपेड पैक है जिसमें यूजर्स को फ्री JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है और साथ में डेटा भी मिलता है। खास बात ये है कि ये प्लान सिर्फ 195 रुपये का है। ये प्रीपेड प्लान 195 रुपये का है, लेकिन ये कोई रेगुलर सर्विस वेलिडिटी प्लान नहीं है। यह असल में एक डेटा वाउचर है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि ये क्या होता है, तो हम समझा देते हैं। डेटा वाउचर वह प्लान होता है जो आपके सर्विस वेलिडिटी प्लान के ऊपर काम करता है। एयरटेल में भी 195 रुपये वाला प्लान चलाने के लिए आपके पास एक्टिव सर्विस वेलिडिटी प्लान होना जरूरी है। अब इस प्लान के फायदों पर नजर डालते हैं।
भारती एयरटेल का 195 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
भारती एयरटेल के 195 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 15GB डेटा मिलता है। ये वाउचर 90 दिनों के लिए वैलिड रहेगा। इसके साथ 90 दिनों का JioHotstar Mobile का एडिशनल OTT बेनिफिट भी मिलता है। JioHotstar के 90 दिनों के मोबाइल सब्सक्रिप्शन की कीमत 149 रुपये है। यानी आप 149 रुपये की बचत कर रहे हैं और 15GB डेटा भी पा रहे हैं, इसलिए ये डील काफी ठीक कही जा सकती है।
ध्यान रहे, ये 4G डेटा है, 5G नहीं। भारती एयरटेल का यह डेटा वाउचर देशभर रीचार्ज के लिए उपलब्ध है। यूजर्स 195 रुपये वाला प्लान एयरटेल की वेबसाइट या कंपनी के Airtel Thanks नाम के मोबाइल ऐप पर पा सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स PhonePe, GPay, CRED और दूसरे थर्ड‑पार्टी प्लेटफॉर्म्स से भी इस प्लान का रीचार्ज कर सकते हैं।
ये भी नोट करें कि भारती एयरटेल के और भी प्रीपेड प्लान हैं जिनमें JioHotstar Mobile का फ्री एक्सेस मिलता है। अगर आप ऐसे किसी प्लान से रीचार्ज करना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। दरअसल 100 रुपये का एक वाउचर भी है, जिसके साथ 3 महीनों के लिए JioHotstar Mobile उपलब्ध है। इस वाउचर के साथ यूजर्स को 5GB डेटा मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।