Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं Airtel के 7 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, 12GB डेटा, 28 दिनों की वैधता के साथ मिलेगी कॉलिंग की सुविधा

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Oct 2021 11:15 AM (IST)

    Airtel Cheapest Plan Airtel के सबसे सस्ते प्री-पेड प्लान की बात करें तो यह प्लान 12GB के अधिकतम डेटा एक माह यानी 28 दिनों की वैधता और कॉलिंग की सुविधा के साथ आते हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से Airtel के इन प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं।

    Hero Image
    यह Airtel की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel Cheapest Plan: टेलिकॉम कंपनी Airtel किफायती कीमत में कई प्रीपेड प्लान पेश करती है। लेकिन अगर Airtel के सबसे सस्ते प्री-पेड प्लान की बात करें, तो यह प्लान 12GB के अधिकतम डेटा, एक माह यानी 28 दिनों की वैधता और कॉलिंग की सुविधा के साथ आते हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इन Airtel के इन प्री-पेड प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं। Airtel के यह सभी सात प्रीपेड प्लान 100 रुपये से कम कीमत में आते हैं। आइए विस्तार से जाने हैं इनके बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    98 रुपये

    Airtel के 98 रुपये वाला एक डेटा ऐड ऑन प्लान है, जो आपके मौजूदा प्री-पेड से अटैच हो जाता है। साथ ही इस प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्लान के जैसी होती है। इस प्लान में 12GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलती है।

    89 रुपये

    Airtel का 89 रुपये वाला प्लान भी एक डेटा ऐड ऑन प्लान है। इस प्लान में 6GB अधिकतम डेटा दिया जाता है। यह प्लान Prime Video Mobile Edition सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। साथ ही Free Hellotunes और Wynk Music Free के साथ आता है।

    79 रुपये

    Airtel के 79 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। यह प्लान 200MB डेटा के साथ आता है। साथ ही कॉलिंग के लिए 64 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। लोकल, एसटीडी और लैंड लाइन कॉल पर 1 रुपये प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाता है।

    78 रुपये

    Airtel के 78 रुपये वाले प्लान में 5GB डेटा दिया जा रहा है। यह भी एक डेटा ऐड ऑन प्लान है। इसकी वैधता मौजूदा प्लान की जितनी होगी। इस प्लान में Wynk Music Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    49 रुपये

    Airtel के 49 रुपये वाला प्लान 29 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें 100MB डेटा के साथ 38.52 रुपये का टॉक टाइम ऑफर किया जाता है।

    48 रुपये

    Airtel का 48 रुपये वाला प्लान डेटा ऐड ऑन प्लान है। इसमें 3GB अधिकतम डेटा मिलता है।

    20 रुपये

    Aitel के 20 रुपये वाले प्लान में अनिलिमिटेड दिनों की वैधता मिलती है। इसमें 14.95 रुपये की टॉक टाइम वैल्यू मिलती है।

    19 रुपये

    Airtel के 19 रुपये वाले प्लान की वैधता दो दिनों की है। इसमें 200MB डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

    10 रुपये

    Airtel के 10 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वैधता मिलती है। इस प्लान में 7.47 रुपये की टॉक टाइम वैल्यू मिलती है।