Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airplane Mode में छिपी हैं ये 5 खूबियां, 100 में से 80 लोग जानते ही नहीं

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    आजकल हर स्मार्टफोन में Airplane Mode होता है जिसे ज्यादातर लोग सिर्फ हवाई यात्रा के दौरान इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके कई और फायदे भी हैं। यह मोड बैटरी बचाने मोबाइल को जल्दी चार्ज करने और फोकस बनाए रखने में मदद करता है। अगर आप चाहते हैं कि बच्चे इंटरनेट से दूर रहें तो भी इस मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Hero Image
    Airplane Mode में छिपी हैं ये 5 खूबियां

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के हाथ में आपको स्मार्टफोन दिख जाएगा। वहीं, हर एक स्मार्टफोन कुछ अलग खूबियों के साथ आता है। हालांकि एक फीचर आपको न सिर्फ महंगे बल्कि सस्ते स्मार्टफोन में भी मिल जाएगा। जी हां हम बात कर रहे हैं Airplane Mode यानी फ्लाइट मोड की। बहुत से लोगों को आज भी ऐसा लगता है कि यह मोड सिर्फ हवाई यात्रा के दौरान ही काम आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मोड आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी बड़े काम आसान कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मोड डिवाइस के सभी वायरलेस कनेक्शन जैसे नेटवर्क, Wi-Fi और ब्लूटूथ को टेम्पररी ऑफ कर देता है। इससे न सिर्फ बैटरी की खपत कम हो जाती है, बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। आज हम आपको इस Airplane Mode के 5 ऐसे ही स्मार्ट इस्तेमाल बताएंगे जिसके बारे में आज भी 100 में से 80 लोग नहीं जानते...

    मोबाइल होगा जल्दी चार्ज  

    अगर आपका डिवाइस काफी ज्यादा स्लो चार्ज हो रहा है तो यह मोड आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका डिवाइस तेजी से चार्ज हो तो चार्जिंग के दौरान फोन का एयरप्लेन मोड ऑन रखें। ऐसा करने से बैकग्राउंड में चल रही नेटवर्क एक्टिविटी पूरी तरह से ऑफ जाएगी। इससे फोन की चार्जिंग स्पीड भी बढ़ जाएगी।

    बैटरी भी बचाएगा

    अगर आप किसी ऐसे एरिया में हैं जहां नेटवर्क कमजोर है, तो फोन लगातार सिग्नल सर्च करता रहता है जिसकी वजह से बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है। हालांकि ऐसी कंडीशन में भी आप एयरप्लेन मोड ऑन करके बैटरी बचा सकते हैं।

    फोकस करने में मदद

    अगर आप कोई जरूरी काम कर रहे हैं या पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं तो भी आप एयरप्लेन मोड इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार नोटिफिकेशन ध्यान भटका देते हैं। ऐसी कंडीशन में भी एयरप्लेन मोड आपकी काफी मदद कर सकता है। इसे एक बार ऑन करने के बाद न तो आपको कोई कॉल आएगा और न कोई मैसेज आपको परेशान करेगा।

    बच्चे को रखें इंटरनेट से दूर

    अगर आप चाहते हैं कि बच्चे आपके फोन पर गेम खेलते वक्त इंटरनेट से दूर रहे हैं, तो आप उन्हें फोन देने से पहले एयरप्लेन मोड ऑन कर सकते हैं। ऐसा भी देखा गया है कि कुछ गेम्स को खेलते वक्त अगर इंटरनेट ऑफ रहता है तो इनमें विज्ञापन भी कम ही दिखाई देते हैं।

    फोन को ओवरहीट से बचाएं

    कभी कभी तो खराब सिग्नल या ज्यादा हैवी टास्क करने की वजह से फोन काफी ज्यादा हीट हो जाता है। ऐसे में एयरप्लेन मोड ऑन करके आप प्रोसेसर पर पड़ रहे लोड को कुछ कम कर सकते हैं जिससे आपका डिवाइस ठंडा रहेगा।

    यह भी पढ़ें- मोबाइल में नहीं आ रहा नेटवर्क? तो इन 5 स्मार्ट टिप्स से हो सकती है प्रॉब्लम सॉल्व!