क्या इन्वर्टर की बैटरी में डाल सकते हैं AC से निकला पानी? ज्यादातर लोग रहते हैं कन्फ्यूज!
गर्मियों में AC का इस्तेमाल बढ़ गया है। कई लोग AC से निकलने वाले पानी को इन्वर्टर बैटरी में डालने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार AC के पानी में अशुद्धियाँ होती हैं जो बैटरी के लिए सही नहीं हैं। बैटरी बनाने वाली कंपनियां भी डिस्टिल्ड वाटर के इस्तेमाल की सलाह देती हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आ गई हैं और अब ज्यादातर घरों में लोग एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने लगे हैं। AC के इस्तेमाल के दौरान एयर कंडीशनर से पानी निकलता है, लेकिन काफी लोग इस कन्फ्यूजन में रहते हैं कि आखिर इस AC से निकलने वाले पानी को क्या इन्वर्टर की बैटरी में इस्तेमाल किया जा सकता है? तो आपको बता दें कि कुछ लोग इस पानी को खराब तो कुछ इसे बहुत अच्छा मानते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल इन्वर्टर की बैटरी के लिए सेफ है या नहीं, चलिए जानते हैं।
डिस्टिल्ड वाटर Vs एयर कंडीशनर से निकला पानी
सबसे पहले आपको बता दें कि बैटरी में कोई नॉर्मल वाटर नहीं डलता, बल्कि इन्वर्टर बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल किया जाता है। इस पानी में Impurities, Minerals और Ions नहीं होते, जबकि एयर कंडीशनर से निकलने वाला पानी हवा में मौजूद नमी से बनता है। इतना ही नहीं ये पानी देखने में तो काफी साफ-सुथरा लगता है, लेकिन इस पानी में मिट्टी के कई छोटे कण और इम्पुरिटीज होती हैं। AC से निकला पानी डिस्टिल्ड वाटर जितना क्लीन भी नहीं होता।
क्या इन्वर्टर में डालना सेफ?
ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या इस पानी को इन्वर्टर में इस्तेमाल किया जा सकता है, तो आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स भी इस पानी को बैटरी में डालने की सलाह नहीं देते हैं। जी हां, एसी के पानी को इन्वर्टर की बैटरी में डालने से यह खराब भी हो सकती है। इसके अलावा बैटरी बनाने वाली कंपनियां भी सलाह देती हैं कि बैटरी में सिर्फ और सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर का ही यूज करना बेहतर है।
अगर डाल दिया AC से निकला पानी तो क्या होगा?
दरअसल, कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि AC से निकले पानी में बहुत-सी अशुद्धियां होती हैं, जो बैटरी की हेल्थ के लिए सही नहीं है। बैटरी की प्लेट्स पर मिनरल इकठा हो सकते हैं, जिससे बैटरी की चार्जिंग और डिस्चार्जिंग कैपेसिटी पर इसका असर देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं ये AC से निकला पानी बैटरी की परफॉर्मेंस को भी बिगाड़ सकता है और इसका बैटरी बैकअप भी डाउन हो सकता है। अगर आप बार बार ऐसा करते हैं तो इससे न सिर्फ परफॉर्मेंस बल्कि बैटरी की लाइफ भी कम हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।