Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री में Netflix, Hotstar और 84 दिन की वैलिडिटी भी, इन 5 रिचार्ज प्लान में आपके लिए कौन सा है बेहतर

    हम यहां जियो और एयरटेल के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं। जिनमें ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही Netflix और Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा डेटा न होने की स्थिति में 5जी अनलिमिटेड इंटरनेट मुफ्त में मिलता है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 23 Feb 2024 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    JIO और Airtel के ये प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो निश्चित ही रिचार्ज कराते वक्त आपके सामने अपने लिए सही प्लान सेलेक्ट करने की परेशानी आती होगी। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आपको हम कुछ ऐसे बेस्ट रिचार्ज प्लान (Best Recharge Plan) बताने वाले हैं। जिनमें यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान की लिस्ट

    ऐसे यूजर्स जिनके पास Jio का सिम कार्ड है तो वह नीचे बताए गए प्लान में से किसी को करवा सकते हैं।

    1499 वाला प्लान- इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैधता और प्रतिदिन के हिसाब से 3 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। इसके अलावा 5G अनलिमिटेड की सुविधा भी मिलती है। बेनिफिट्स के तौर पर इसमें जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी का एक्सेस मिलता है।

    1198 वाला प्लान- इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 168 जीबी डेटा दिया जाता है। प्रतिदिन के हिसाब से ये 2 जीबी है। इसमें प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यह प्लान भी 5G अनलिमिटेड नेट की सुविधा प्रदान करता है।

    1099 वाला प्लान- इसमें 2 जीबी डेटा प्रतिदिन रोलआउट किया जाता है। 84 दिन की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स Netflix (मोबाइल) का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी का एक्सेस भी इसमें दिया जा रहा है।

    Airtel के 84 दिन वाले प्लान

    एयरटेल के द्वारा भी 84 दिन की वैधता के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान पेश किए जाते हैं।

    869 रुपये प्लान- एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को 2.5 डेटा प्रतिदिन मिलता है और सब्सक्रिप्शन के तौर पर यूजर्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार का आनंद उठा सकते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G अनलिमिटेड इंटरनेट भी मिलता है।

    999 रुपये प्लान- इस प्लान में अमेजन प्राइम मेम्बरशिप सब्सक्रिप्शन के अलावा 20 अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा रोजाना मिलता है।

    ये भी पढ़ें- BGMI Tips: बीजीएमआई में प्लेयर्स को UC Purchase करने में हो रही है दिक्कत, जानिए क्या है इसकी वजह