Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15,000 रुपये के बजट में उपलब्ध हैं 6GB रैम वाले ये स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 07:54 AM (IST)

    बाजार में आपको हर बजट के स्मार्टफोन आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप बेहतर परफाॅर्मेंस वाला स्मार्टफोन देख रहे हैं तो उसके लिए अधिक रैम का अनदेखा नहीं कर सकते हैं। यहां हम 6GB रैम वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

    Hero Image
    यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसमें बेस्ट कैमरा और बैटरी के अलावा अधिक रैम क्षमता का भी होना जरूरी है। क्योंकि अधिक रैम होने से फोन में यूजर्स को काफी स्पेस मिल जाता है और हैंग होने की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन कुछ यूजर्स को लगता है कि अधिक रैम वाले स्मार्टफोन के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी, जबकि ऐसा नहीं है। क्योंकि अब बाजार में आपको बजट रेंज में 6GB रैम वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे। यहां हम 15,000 रुपये के बजट में उपलब्ध होने वाले ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनमें 6 रैम दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 7

    कीमत-ः 14,999 रुपये

    Realme 7  में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसे मिस्ट ब्लू या मिस्ट व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यह MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। 

    Redmi Note 9

    कीमतः 13,999 रुपये

    Redmi Note 9 में यूजर्स को 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध होगी। इस स्मार्टफोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 5,020mAh की बैटरी दी गई है।

    Nokia 5.3

    कीमतः 13,498 रुपये

    Nokia 5.3 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की सुविधा दी गई है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

    Vivo Y20

    कीमतः 13,990 रुपये

    Vivo V20 स्मार्टफोन में यूजर्स को 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद  है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।