Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G Speed in India: स्पीड ब्रेकर साबित हो सकती हैं ये 4 वजह, जानें डिटेल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 12:06 PM (IST)

    भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द देश में आम लोगों के लिए 5G नेटवर्क इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन कुछ वजह से 5G स्पीड कम हो सकती है। आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से..

    Hero Image
    Photo credit - 5G Speed in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। 5G Speed in India: भारत में जल्द 5G नेटवर्क आम लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। सरकार और टेलीकॉम कंपनियां दावा कर रही हैं कि 5G नेटवर्क में 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। लेकिन इन दावों से इतर हकीकत में ऑन ग्राउंड 5G स्पीड कम हो सकती है। इसके पीछे कुछ खास वजह हैं। आइए जानते हैं उन 4 वजह के बारे में, जो 5G स्पीड को कमजोर कर सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G फ्रिक्वेंसी 

    भारत में 5G फ्रिक्वेंसी बैंड की नीलामी शुरू हो चुकी है। इस नीलामी में अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियां अलग स्पेक्ट्रम बैंड के लिए बोली जाएंगी। बता दें कि अलग-अलग फ्रिक्वेंसी बैंड पर अलग स्पीड मिलेगी। मतलब आपके 5G स्मार्टफोन कौन सी फ्रिक्वेंसी बैंड पर चल कर रहा है, उससे आपके स्मार्टफोन की 5G स्पीड तय होगी। बता दें कि भारत में तीन तरह के फ्रिक्वेंसी 5 बैंड उपलब्ध हो सकते हैं, जिनकी स्पीड अलग-अलग होगी। 

    ज्यादा 5G नेटवर्क घनत्व

    5G की स्पीड में नेटवर्क काफी अहम हो जाएगा, क्योंकि 5G फ्रिक्वेंसी बैंड का कवरेज एरिया 4G फ्रिक्वेंसी बैंड से कम होता है। ऐसे में 4G के मुकाबले एक एरिया में ज्यादा 5G नेटवर्क लगाने पड़ते हैं। साथ ही लोग एक स्थान से दूसरे तक आसानी से स्विच करते हैं, जिससे बेहतर स्पीड के लिए ज्यादा नेटवर्क जरूरी हो जाते हैं।

    सस्ते फोन का न करें इस्तेमाल 

    ज्यादा 5G स्पीड के लिए फोन का हार्डवेयर अहम रोल अदा करता है। मतलब फोन में पावरफुल चिपसेट और रेडियो फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सस्ते स्मार्टफोन में हार्डवेयर के मामले में समझौता करते हैं। इन स्मार्टफोन में अच्छे कंपोनेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। साल 2021 में iPhone 13 सबसे फास्ट 5G स्मार्टफोन बनकर उभर है। जबकि साल 2020 में iPhone 12 बेस्ट 5G स्मार्टफोन रहा है।

    ज्यादा 5G बैंड

    अगर फोन में ज्यादा 5G बैंड हैं, तो ज्यादा स्पीड मिलने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि अभी तय नहीं है कि कौन-कौन से 5G बैंड इंडिया में सपोर्ट करेंगे। इसकी जानकारी पूरी तरह से मौजूद नहीं है। हालांकि संभावना है कि भारत में n75 5G बैंड हर जगह उपलब्धध रहेगा।