Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Oppo Reno Pro 5G: अल्ट्रा सिम बॉडी वाला Smartphone इन वजहों से बन सकता है आपकी पसंद, जानिए क्यों खरीदना चाहिए ये डिवाइस

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 12:33 PM (IST)

    अगर आप एक फोन खरीदना चाहते हैं जिसके कैमरा से बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक की जा सकें तो आप ओप्पो के न्यूली लॉन्च्ड फोन Oppo Reno Pro 5G के ऑप्शन पर जा सकते हैं। ओप्पो के इस फोन की सेल कल यानी 18 जनवरी को लाइव होने जा रही है।एक स्टाइलिश फोन की जरूरत है तो Oppo Reno Pro 5G पसंद आ सकता है।

    Hero Image
    Oppo Reno Pro 5G: अल्ट्रा सिम बॉडी वाला Smartphone इन वजहों से बन सकता है आपकी पसंद

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक फोन खरीदना चाहते हैं जिसके कैमरा से बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक की जा सकें तो आप ओप्पो के न्यूली लॉन्च्ड फोन Oppo Reno Pro 5G के ऑप्शन पर जा सकते हैं।

    ओप्पो के इस फोन की सेल कल यानी 18 जनवरी को लाइव होने जा रही है। आइए जानते हैं इस फोन में कौन-से खास फीचर्स दिए गए हैं-

    स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है फोन

    ओप्पो का दावा है कि न्यूली लॉन्च्ड फोन Oppo Reno Pro 5G नेचुरल एस्थेटिक डिजाइन के साथ लाया गया है।

    एक स्टाइलिश फोन की जरूरत है तो Oppo Reno Pro 5G पसंद आ सकता है। फोन को आप पर्ल वाइट और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं।

    कंपनी का दावा है कि फोन को ज्यादा लाइट रिफ्लेट करने वाले एक खास डिजाइन 3D Etching Process के साथ लाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः 7 हजार से कम कीमत पर भाई-बहन के लिए खरीद सकते हैं ये फोन, जानिए कौन-से फीचर्स हैं खास

    अल्ट्रा सिम बॉडी वाला है फोन

    ओप्पो का यह फोन 0.76cm की थिकनेस के साथ लाया गया है। अगर आप एक स्लिम फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ओप्पो का 181 ग्राम वजन वाला ये फोन पसंद आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्ट्रा क्लियर कैमरा के साथ आता है फोन

    ओप्पो का यह फोन फोटोग्राफी के शौकीनों को पसंद आ सकता है। Oppo Reno Pro 5G को कंपनी 50MP अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा के साथ लाया गया है।

    फोन 32MP टेलीफोटो पोरट्रेट कैमरा, 112 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल और 32MP अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।

    10 मिनट से 45 प्रतिशत चार्ज होता है फोन

    ओप्पो का यह फोन Oppo Reno Pro 5G 4600mAh बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ लाया गया है।

    इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस मात्र 10 मिनट में 45 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

    बता दें, इस फोन को कल फ्लिपकार्ट और ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट से 39,999 रुपये में खरीद सकेंगे।