Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! 10 हजार से भी कम में खरीदें Vivo का 5G फोन, 5000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा से लैस

    अफोर्डेबल कीमत में 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर एक जबरदस्त डील है। डील में Vivo T3 Lite को कम दाम में अपना बनाया जा सकता है। लॉन्च के वक्त इसका प्राइस ज्यादा था। वीवो के फोन में पावर के लिए मीडियाटेक का प्रोसेसर और 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें और भी कई तगड़ी खूबियां हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 30 Nov 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    वीवो के फोन पर मिल रही दमदार छूट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया 5G फोन खरीदने के मूड में है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कम कीमत में किसे खरीदा जाए। तो आप बिल्कुल सही खबर पढ़ रहे हैं। हम एक ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिसे फ्लिपकार्ट से अच्छे-खासे ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। Vivo T3 Lite 5G पर एक कमाल की डील मिल रही है, जिसमें आपके अच्छे पैसे बच सकते हैं। 10-11 हजार रुपये में ये फोन आपके लिए 'वैल्यू फोर मनी' साबित हो सकता है। आइए इस डील के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफर और प्राइस डिटेल

    Vivo का T3 Lite आपकी कई जरूरतों को पूरा कर सकता है। पहला तो आपको कम दाम में 5जी फोन मिल रहा है। दूसरा इस पर तगड़े ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये है। लॉन्च के वक्त इसे कंपनी 10,499 रुपये में लेकर आई थी। यानी, आपके 1000 रुपये बचेंगे। वहीं, इसका 6GB+128GB वेरिएंट 11,499 रुपये की बजाय 10,499 रुपये में मिल सकता है।

    एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

    इसपर 7,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा है। अगर पुराने फोन की कंडीशन ठीक-ठाक है तो डील में इतने रुपये कम हो जाएंगे। फोन को वाइब्रेट ग्रीन और मजेस्टिक ब्लैक कलर में आप ले सकते हैं। Flipkart पर मिल रही डील में बिक्री के लिए लिस्टेड यह फोन फुल पैसा वसूल है या नहीं। उसके लिए आप नीचे इसकी खूबियों की डिटेल देख सकते हैं।

    Vivo T3 Lite 5G की खूबियां 

    डिस्प्ले- वीवो के फोन में 90 हर्टज रिफ्रेश रेट और 840 निट्स की ब्राइटनेस के साथ काम करने वाली 6.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल है।

    प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए अफोर्डेबल 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर लगाया गया है।

    कैमरा- स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 50MP का कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के शौकीनों के लिए 8MP का लेंस लगा हुआ है।

    बैटरी- फोन 15W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसे पानी-धूल से सेफ रखने के लिए IP64 की रेटिंग मिली हुई है।

    नोट- खबर लिखे जाने तक यह डील फ्लिपकार्ट पर मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- OnePlus का ये जबरदस्त फोन मिल रहा है 33 हजार से कम में, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलता है हेवी प्रोसेसर