ये हैं वो 5 टेक्नोलॉजी, जो बदल देंगी दुनिया, हर जगह होगा इन्हीं का दबदबा
महामारी के दौर में टेक्नोलॉजी ने अहम रोल अदा किया है। इस दौरान एआई बेस्ड ऐप और एडवांस्ड 5G की वजह से ना सिर्फ ऑफिस के काम आसान हुये हैं बल्कि इसी दौरान टेक्नोलॉजी की मदद से लोग एक-दूसरे से आपस में कनेक्ट रहे हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल के वर्षों में डिजिटलीकरण ने दुनियाभर में तेजी से पैर पसारे हैं। जिससे वर्क फ्रॉम होम समेत रिमोट वर्किंग का कल्चर तेजी से बढ़ा है। टेक्नोलॉजी का दौर यहीं खत्म नहीं हो जाता है। ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हर काम में टेक्नोलॉजी शामिल रहेगी। आइए जाने हैं कि आने वाले कौन सा 5 टेक्नोलॉजी है, जो साल 2022 में दुनिया बदलने का काबिलियत रखती हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड क्लाउड एप्लिकेशन
महामारी के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जीवन रक्षक का काम किया। एआई बेस्ड चैटबॉट्स से लेकर वर्चुअल असिस्टेंट तक. साल 2022 में AI बेस्ड प्रोडक्ट की मदद से काम को स्वचालित और इनोवेटिव बनाया जाएगा। ऐप बेस्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। क्लाउड कंप्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन के दौर में कंपनियां हार्डवेयर में कटौती करेंगी।
एडवांस्ड 5G इंटरनेट
आने वाले दिनो में 5वीं पीढ़ी के मोबाइल नेटवर्क हर सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित होंगे। इंटरनेट में फास्ट स्पीड, बड़ी क्षमता और कम लेटेंसी मिलेगी। पब्लिक सेफ्टी और बिजनेस के क्षेत्र में इंटरनेट नए रास्ते खोलेगा। आंकड़ों की मानें, तो साल 2025 तक करीब दुनियाभर में 40 फीसदी 5G होल्डर होंगे। पिछले कुछ वर्षों में मॉडर्न बिजनेस वर्ल्ड तेजी से डिजिटल की तरफ शिफ्ट हुआ है।
टेक सिक्योरिटी इंडस्ट्री
आने वाले समय में सिक्योरिटी इंडस्ट्री ऑटोमेशन और इंटीग्रेशन के दौर से गुजरेगी। मतलब सिक्योरिटी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के हवाले होगी। घर से लेकर ऑफिस और रोड में सीसीटीवी कैमरे का जाल होगा, जो ऑटोमेटिक तरीक से सिक्टोरिटी संभालने का काम करेंगी। साथ ही स्कैनर की मदद ली जाएगी। व्यक्तिगत डेटा की सिक्योरिटी और स्टोर में ऑटोमेशन का अहम रोल होगा। साथ ही एंटीवायरस सॉल्यूशन वेब सुरक्षा एक्सटेंशन विकसित किए जाएंगे और अधिक रीयल-टाइम सुरक्षा और सुरक्षित ब्राउज़िंग एक्सपीरिएंस मिलेगा।
कनेक्टिविटी
संचार केवल काम तक ही सीमित नहीं हैं, हम मीलों दूर लोगों से आसानी से कनेक्ट रहते हैं। लोग वर्चुअल रैलियों समेत किसी इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में 5G, 6G इंटरनेट के साथ ही ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पर जोर होगा. वही स्पेस यानी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी इंटरनेट का नया सोर्स बनकर उभरेगा। इससे ऑनलाइन एजुकेशन, खेती में के क्षेत्र में काफी मदद मिलेगा। हालांकि, इस दौरान डेटा प्राइवेसी के क्षेत्र में काम करने की जरूरत होगी।
IoT और Edge
IoT और Edge टेक्नोलॉजी की दुनिया के शक्तिशाली हथियार होंगे। पांच साल बाद Edge डेटा प्रबंधन का सेक्टर बनकर उभरेगा। एआई-बेस्ड आईओटी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात होगा और उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा सेक्टर में IoT का इस्तेमाल बढ़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।