Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन खराब होने से पहले करता है ये 5 हरकतें, आप पहचान पाए?

    Updated: Sun, 11 May 2025 02:00 PM (IST)

    अगर आप भी स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको अपने डिवाइस पर कुछ ऐसे संकेत दिख रहे हैं तो यह फोन खराब होने का संकेत हो सकता है। जी हां अगर आप इन्हें नजरअंदाज करेंगे तो आपका फोन कभी भी आपका साथ छोड़ सकता है। हमने कुछ ऐसे ही संकेतों की लिस्ट तैयार की है जो फोन खराब होने से पहले दिखाई देते हैं।

    Hero Image
    फोन खराब होने से पहले करता है ये 5 हरकतें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इस डिवाइस से कई काम मिनटों में पूरे किए जा सकते हैं। शॉपिंग से लेकर किसी को पैसे भेजने या दूर बैठे किसी से बात करने तक, हर काम आज इस डिवाइस से बेहद आसानी से किया जा सकता है। लेकिन समय के साथ ये डिवाइस कुछ छोटे-छोटे सिग्नल देने लगता है, जिन्हें अगर नजरअंदाज किया जाए तो डिवाइस जल्द ही खराब हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताएंगे जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन खराब होने वाला है या नहीं। अगर आपको ये संकेत दिखें तो समझ लीजिए कि खतरे की घंटी बज चुकी है। जिससे न सिर्फ आपका डेटा लॉस हो सकता है बल्कि फोन पर बड़ा खर्च भी हो सकता है। आइए जानते हैं वो कौन से संकेत हैं जो फोन खराब होने से पहले दिखाई देते हैं।

    फोन का हैंग या स्लो रिस्पॉन्स करना

    हैवी ऐप्स छोड़िए, अगर आपका फोन रेगुलर ऐप्स को भी खोलने में समय ले रहा है और बार-बार हैंग हो रहा है, तो यह फोन के इंटरनल सिस्टम या स्टोरेज में किसी दिक्कत का संकेत हो सकता है। यानी आपका फोन कभी भी खराब हो सकता है।  

    बहुत ज्यादा ओवरहीटिंग

    अगर आपका फोन रेगुलर इस्तेमाल के दौरान भी ज्यादा हीट हो रहा है, तो यह बैटरी और प्रोसेसर से जुड़ी किसी समस्या की ओर इशारा कर रहा है। यानी हो सकता है कि आपके फोन की बैटरी में कोई समस्या हो या प्रोसेसर अब इन ऐप्स को हैंडल करने में सक्षम नहीं है। ऐसे में यह फोन कभी भी काम करना बंद कर सकता है।

    चार्जिंग में दिक्कत या बैटरी ड्रेन जल्दी होना

    समय के साथ फोन की बैटरी हेल्थ खराब होने लगती है। कुछ समय बाद फोन बहुत जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है या कई बार तो फोन चार्ज होने में जरूरत से ज्यादा समय लग जाता है। यह खराब बैटरी का संकेत हो सकता है। ऐसे में इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

    डिस्प्ले में लाइन या स्क्रीन ब्लिंक करना  

    कभी-कभी कुछ समय बाद अचानक फोन की डिस्प्ले पर अजीब सी लाइन्स दिखने लगती हैं या कभी-कभी स्क्रीन ब्लिंक होने लगती है। अगर आपके डिवाइस में भी ऐसी समस्या देखने को मिलती है तो यह फोन के खराब होने का संकेत है। हो सकता है कि यह हार्डवेयर फेलियर की शुरुआत हो और आगे यह समस्या बढ़ सकती है और फोन की पूरी डिस्प्ले भी खराब हो सकती है।

    खुद-ब-खुद रीस्टार्ट होना

    कई बार स्मार्टफोन अपने आप ही रीस्टार्ट होने लगता है। यह फोन के खराब होने का भी संकेत हो सकता है, क्योंकि सॉफ्टवेयर क्रैश या मदरबोर्ड में दिक्कत की वजह से ऐसी समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में अगर आपको अपने फोन पर ऐसा कोई संकेत दिख रहा है, तो सबसे पहले डिवाइस का बैकअप लें और फोन को किसी ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से चेक करवाएं।

    यह भी पढ़ें: मोबाइल में नहीं आ रहा नेटवर्क? तो इन 5 स्मार्ट टिप्स से हो सकती है प्रॉब्लम सॉल्व!