Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग, तो इन बातों का रखें ध्यान

    Safe Online shopping Tips ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया है और कोरोन काल में लोगों ने बाहर जानें की बजाय ऑनलाइन के माध्यम से जरूरी चीजों की शॉपिंग की है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है

    By Renu YadavEdited By: Updated: Wed, 23 Sep 2020 09:33 AM (IST)
    यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल ज्यादातर लोग कपड़ों से लेकर टीवी तक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे उनका समय बचता है और उन्हें आम ऑफलाइन स्टोर की तुलना में ज्यादा डील्स मिलती हैं। लेकिन कई बार लोग ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण बातों के बारे में... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से करें खरीददारी

    ई-कॉमर्स साइट के अलावा आप किसी भी प्रोडक्ट की आधिकारिक साइट या ऐप पर जाकर भी खरीददारी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको ओरिजिनल प्रोडक्ट मिलेगा और आपके बैंक अकाउंट की जानकारी भी लीक नहीं होगी। 

    कैश ऑन डिलीवरी है सबसे सुरक्षित

    ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए आप सीओडी यानी कैश ऑन डिलीवरी विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। इसमें पहले आपके पास सामान पहुंच जाता है और बाद में पेमेंट करनी होती है।  

    ATM कार्ड की जानकारी शॉपिंग साइट न करें सेव

    ज्यादातर लोग शॉपिंग साइट पर अपने एटीएम कार्ड की जानकारी सेव कर देते हैं, लेकिन आप ऐसी गलती न करें। हमेशा ऑनलाइन पेमेंट करते समय save card details के विकल्प से पहले उस टिक को येस से हटाकर नो कर दें। इसके बाद ही पेमेंट करें। इससे आपका बैंक खाता पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। 

    फर्जी वेबसाइट से बचकर रहें

    आजकल हैकर्स फर्जी वेबसाइट या मोबाइल ऐप बनाकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में किसी भी साइट या ऐप पर शॉपिंग करने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल करें। ऐसा करने से आप ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच जाएंगे।

    वेबसाइट का URL जरूर चेक करें 

    वेबसाइट का यूआरएल जरूर चेक करें। वह एचटीटीपी के बजाय एचटीटीपीएस होना चाहिए। आखिर में एस का मतलब है कि गूगल ने उसे सिक्योर्ड किया है। इससे आप धोखाधड़ी से बच जाएंगे। आपका बैंक अकाउंट भी सुरक्षित रहेगा।

    (Written By- Ajay Verma)