कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पांच बेहतर लैपटॉप
स्टूडेंट्स के लिए लाइट व कंपैक्ट लैपटॉप होना जरूरी है। दूसरी महत्वपूर्ण चीज है इसका कीबोर्ड का अच्छा होना क्योंकि स्टूडेंट्स को काफी टाइप करना होता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पेश हैं कुछ बेहतर लैपटॉप: -
नई दिल्ली। स्टूडेंट्स के लिए लैपटॉप में क्या सब जरूरी है... सबसे पहले लाइट और कंपैक्ट डिवाइस होना जरूरी है। साथ ही इसे बैग में लेकर सारा दिन कॉलेज या स्कूल कैंपस में घूमना है इसलिए वजन पर ध्यान देना भी जरूरी है।दूसरी महत्वपूर्ण चीज है इसका कीबोर्ड का अच्छा होना क्योंकि स्टूडेंट्स को काफी टाइप करना होता है। अंतत: बात आती है इसकी कीमत की जो ज्यादा महंगा नहीं बल्कि बजट में होना चाहिए।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पेश हैं कुछ बेहतर लैपटॉप: -
एसर सी720 क्रोमबुक
यह काफी हद तक स्कूल स्टूडेंट के लिए पर्फेक्ट लैपटॉप है। कम कीमत का होने के साथ ही यह हल्के कामों जैसे रिपोर्ट्स बनाना, वेब ब्राउजिंग आदि के लिए बेहतर है। साथ ही इसका वजन मात्र 1.2 किलोग्राम है।
इस डिवाइस में 1.4 जीएचजेड का डुअल कोर इंटेल सेलेरोन प्रोसेसर व 2जीबी का रैम डाला गया है। मशीन का पफार्मेंस बेहतर है क्योंकि इसपर जो काम किया जाएगा उसके लिए ढे़र सारे हॉर्सपावर की जरूरत नहीं है। 11.6 इंच के स्क्रीन के साथ आने वाले इस लैपटॉप का कीबोर्ड और टचपैड काफी बेहतर है व इसकी कीमत 20,000 रुपये से नीचे है।
सी 720 क्रोमबुक है। इसका मतलब है कि यह क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करता है न कि विंडोज कात्र
यह काफी सरल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कम मेंटेनेंश में स्टूडेंट्स की मदद करेगा। बेहतर बात यह है कि इसमें ऑटोमैटिक रूप से अपडेट्स आदि रिसीव होंगे यूजर को प्रोग्राम जैसे की वायरस स्कैनर आदि इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।
इन सब खूबियों के साथ इनमें कुछ कमियां भी हैं। इसमें विंडोज नहीं होने की वजह से फोटोशॉप जैसे एप्लीकेशन नहीं चल सकते हालांकि इसमें हल्के फोटो एडिटिंग एप्स मौजूद हैं। साथ ही इंटरनल स्टोरेज मात्र 16 जीबी का है ( गूगल ड्राइव पर फ्री स्टोरेज उपलब्ध हैं) इसलिए बड़ी फाइल्स जैसे मूवीज आदि स्टोर नहीं किए जा सकते हैं।
16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले एसर सी 720 की कीमत 19,500 रुपये है।
आसुस एस200ई
यह आसुस लैपटॉप 11.6 इंच के स्क्रीन के साथ आया है जिसे कुछ यूजर काफी छोटा समझ रहे हैं लेकिन इसमें मौजूद हर चीज पर्फेक्ट है। इस लैपटॉप में अच्छा कीबोर्ड और टचपैड होने के साथ इसका वजन मात्र 1.4 किलाेग्राम है। इस स्लिम डिवाइस में टचस्क्रीन है जो विंडोज 8 का उपयोग करता है।
इस डिवाइस में 1.8 जीएचजेड इंटेल पेंटियम प्रोसेसर है जो प्रतिदिन के वर्कलोड को देखते हुए काफी सही है। इसमें 500 जीबी का हार्ड डिस्क और 4जीबी का रैम है। विंडोज 8 के साथ आसुस एस200ई की कीमत 29,000 रुपये है।
लेनोवो आइडिया पैड फ्लेक्स 2-14
हाल ही में लांच हुआ आइडिया पैड फ्लेक्स 2 पावरफुल व पोर्टेबल मशीन है। इसमें चौथे जेनरेशन का 1.7 जीएचजेड का कोर आई3 प्रोसेसर है। इसके अलावा इस मशीन में 4जीबी रैम, 500 जीबी हार्ड डिस्क, 8जीबी एसएसडी कैशे और विंडोज 8.1 है।
फ्लेक्स 2 में 14 इंच का टचस्क्रीन है जो विंडोज 8.1 का उपयोग करने में मदद करती है। इसका कीबोर्ड इस डिवाइस की खासियत है। इस कीमत में (बैकलिट कीबोर्ड) प्रकाशित कीबोर्ड होना साधारण बात नहीं।
1.9 किलोग्राम के वजन वाले इस लैपटॉप की कीमत 39,500 रुपये है।
तोशिबा सैटेलाइट एस40-बी एक्स3110
14 इंच के स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में 1टीबी का हार्ड डिस्क, 2.6 जीएचजेड का चौथे जेनरेशन वाला आई5 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 2 जीबी मेमोरी है। 1.9 किलोग्राम के वजन वाले इस आकर्षक डिजाइन वाले लैपटॉप की कीमत 51,000 रुपये है।
इसी प्राइस रेंज में आपके लिए दूसरा ऑप्शन है 11.6 इंच का मैकबुक जिसकी कीमत है 55,000 रुपये।
मैकबुक एयर
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए यह सर्वश्रेष्ठ लैपटॉप है। यह मशीन हल्का, पावरफुल और बहुउपयोगी है।
1440 गुणा 900 रेजोल्यूशन के साथ इसमें 13 इंच का स्क्रीन है। इसमें 1.4 जीएचजेड क्षमता वाली डुअल कोर कोरआई 5 प्रोसेसर है। इसमें 128 जीबी का स्टोरेज व 4जीबी का रैम डाला गया है। इसकी एल्यूमिनियम बॉडी इसे आकर्षक लुक प्रदान करती है। 1.25 किलाेग्राम वजन वाला यह लैपटॉप बेहतर कीबोर्ड से लैस है। इसकी विशेषता है इसका 'एक्स'ऑपरेटिंग सिस्टम जो विंडोज 8 से काफी बेहतर है।
इसकी कीमत 65,000 रुपये है।
पढ़ें: एंड्रायड 4.4 किटकैट के साथ आया पैनासोनिक टी9
पढ़ें: एक एंटी-वायरस एप से आपके स्मार्टफोन को है अनेक फायदे, जानिये विशेष बातें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।