Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Water Geyser: आवाज और रिमोट से कंट्रोल होते हैं 3 स्मार्ट गीजर, कम दाम में मिलता है जबरदस्त फीचर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 09:30 PM (IST)

    Smart Water Geyser कम बजट होने की वजह से आजकल भी लोग वाटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं। वाटर हीटर सेफ्टी के हिसाब से सही नहीं है। आजकल बाजार में कई ऐसे स ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज हम 3 स्मार्ट गीजर के बारे में बताने वाले हैं जो रिमोट और वॉइस कंट्रोल से यूज होता है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे सर्दी का मौसम नजदीक आ रहा है, हर कोई आने वाले हाड़ कंपा देने वाले मौसम से बचने की तैयारी कर रहे हैं। जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है लोग अब नॉर्मल पानी की जगह गर्म पानी से नहाना पसंद करेंगे। कम बजट होने की वजह से आजकल भी लोग वाटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाटर हीटर सेफ्टी के हिसाब से सही नहीं है। आजकल बाजार में कई ऐसे स्मार्ट गीजर उपलब्ध हैं जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। आज हम आपको ऐसे 3 स्मार्ट गीजर के बारे में बताने वाले हैं जो रिमोट और वॉइस कंट्रोल से यूज होता है।

    1.Panasonic 25 Ltr Duro Smart Geyser

    लिस्ट में हमारा पहला प्रोडक्ट पैनासोनिक 25 लीटर ड्यूरो स्मार्ट गीजर है जो एक बड़े घर के लिए बिल्कुल उपयुक्त है जिसमें भारी मात्रा में गर्म पानी की जरूरत होती है। चूंकि यह 5 स्टार रेटेड प्रोडक्ट है, इसलिए आपको बिजली बिल से भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह स्मार्ट IoT, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) टेक्नोलॉजी से लैस है। यूजर रिमोट कंट्रोल या मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके गीजर को कंट्रोल कर सकते हैं।

    2. Crompton Solarium Qube IOT

    एलेक्सा इनेबल्ड कंट्रोल के साथ क्रॉम्पटन सोलारियम क्यूब IOT 15L स्मार्ट स्टोरेज वॉटर हीटर (गीजर) अमेजन पर 12,499 की कीमत पर उपलब्ध है। दिलचस्प बात यह है कि ग्राहक यस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर ₹ 1500 तक 7.5 प्रतिशत तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: एआई चैटबॉट Google Bard का नकली वर्जन बनाने वाल स्कैमर्स के खिलाफ गूगल ने किया मुकदमा, कॉपीराइट उल्लंघन का भी आरोप

    यह वॉटर हीटर वाई-फाई सक्षम है और एक डिजिटल टेम्परेचर डिस्प्ले के साथ आता है जिसे क्रॉम्पटन मोबाइल ऐप की मदद से कहीं से भी दूर से कंट्रोल किया जा सकता है जिसमें स्मार्ट शेड्यूलर, एनर्जी कंजम्प्शन ट्रैकर, प्री-सेट टाइमर मोड जैसी सुविधाएं हैं। डिवाइस एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है।

    3. Havells Adonia

    हैवेल्स एडोनिया I 25 लीटर गीजर आधुनिक घरों के लिए एक स्मार्ट और कुशल ऑप्शन है। यह IoT-बेस्ड है, जो मोबाइल ऐप, वाई-फाई कनेक्टिविटी और एलेक्सा और Google होम के माध्यम से वॉयस कमांड के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें: सिर का दर्द न बन जाए Smartphone का नया ऐप, फोन में डाउनलोड किया है App तो तुरंत करें ये काम

    FeroglasTM कोटिंग टेक्नोलॉजी 8 बार तक की हाई दबाव रेटिंग के साथ आती है। इस हैवेल्स 25 लीटर गीजर पर रंग बदलने वाली एलईडी अतिरिक्त सुविधा के लिए पानी के गर्म होने और तापमान का संकेत देती हैं।