Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP Camera Smartphone: 20000 रुपये से कम कीमत वाले 5 स्मार्टफोन, मिलता है बेहतरीन कैमरा

    Updated: Sat, 10 Aug 2024 10:39 PM (IST)

    मार्केट में बहुत से स्मार्टफोन है जिनको आप अपनी जरूरतों के हिसाब से चुन सकते हैं। ऐसे में अगर आप कोई ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जिसमें बेहतरीन कैमरा मिले लेकिन कीमत बहुत अधिक ना हो तो हम आपके लिए कुछ विकल्प लाए है। इस लिस्ट में Redmi Note 13 5G Realme 12 5G और POCO X6 Neo 5G शामिल है।

    Hero Image
    स्मार्टफोन जिसमें मिलते हैं कई खास फीचर्स जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन हमारी अहम जरूरतों में गिने जाते हैं। हम अपने जरूरत के हिसाब में अपने लिए फोन चुनते है। किसी को बड़ी बैटरी चाहिए, तो कोई बेहतर कैमरा की तलाश में होता है। ऐसे में अगर आप एक बजट फोन खरीदना चाहते हैं, जिसमें 108MP कैमरा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको कुछ किफायती स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे , जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम है और इसमे 108MP कैमरे वाले टॉप स्मार्टफोन शामिल है। इस लिस्ट में Redmi Note 13 5G , Realme 12 5G, POCO X6 Neo 5G और OnePlus Nord CE3 Lite 5G शामिल है। आइये इन डिवाइस के बारे में जानते हैं।

    कितनी होगी कीमत?

    स्मार्टफोन कीमत
    Redmi Note 13 5G 17,999 रुपये
    Realme 12 5G 17,999 रुपये
    POCO X6 Neo 5G 15,999 रुपये
    Tecno POVA 6 Pro 5G 19,999 रुपये
    OnePlus Nord CE3 Lite 5G 19,999 रुपये

    यह भी पढ़ें - Samsung ने वापस मंगाए 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्टोव; 250 आग लगने की घटनाएं आई सामने, 40 लोग हुए घायल

    Redmi Note 13 5G

    डिस्प्ले- 6.67-इंच 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले

    प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6080 SoC

    रैम और स्टोरेज- 12GB तक रैम + 256GB स्टोरेज

    कैमरे- 108MP + 8MP + 2MP रियर कैमरे, 16MP फ्रंट कैमरा

    बैटरी- 33W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी 

    Realme 12 5G

    डिस्प्ले-  6.72-इंच 120Hz FHD+ LCD डिस्प्ले

    प्रोसेसर-  मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G SoC

    रैम और स्टोरेज- 8GB तक रैम + 128GB स्टोरेज

    कैमरे- 108MP + 2MP रियर कैमरे, 8MP फ्रंट कैमरा

    बैटरी- 45W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी

    Tecno POVA 6 Pro 5G

    डिस्प्ले: 6.78-इंच 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले

    प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC

    रैम और स्टोरेज: 12GB तक रैम + 256GB स्टोरेज

    कैमरे: 108MP + 2MP रियर कैमरे, 32MP फ्रंट कैमरा

    बैटरी: 70W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी

    POCO X6 Neo 5G

    डिस्प्ले- 6.67-इंच 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले

    प्रोसेसर- मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC

    रैम और स्टोरेज- 12GB तक रैम + 256GB स्टोरेज

    कैमरे- 108MP + 2MP रियर कैमरे, 16MP फ्रंट कैमरा

    बैटरी-  33W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी

    OnePlus Nord CE3 Lite 5G

    डिस्प्ले- 6.72-इंच 120Hz FHD+ LCD डिस्प्ले

    प्रोसेसर-  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC

    रैम और स्टोरेज-  8GB तक रैम + 256GB स्टोरेज

    कैमरे- 108MP + 2MP + 2MP रियर कैमरे, 16MP फ्रंट कैमरा

    बैटरी- 67W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी

    यह भी पढ़ें - WiFi Security Tips: चोरी से कौन कर रहा आपका वाईफाई यूज; आसान है पता लगाना