Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi 11 Ultra 5G की वो 10 बातें, जो बनाती हैं उसे सबसे खास SuperPhone

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Apr 2021 08:14 AM (IST)

    पिछले साल Mi 10 5G को 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया था। इसकी कीमत 49999 रुपये है। हालांकि अब कंपनी ने अब तक का सबसे खास स्मार्टफोन Mi 11 Ultra 5G लॉन्च किया है जिसे सुपरफोन के नाम से जाना जाता है।

    Hero Image
    यह Mi Ultra 5G की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Mi 11 Ultra 5G की लॉन्चिंग के साथ Xiaomi प्रीमिमय स्मार्टफोन ब्रांड Apple, Samsung और OnePlus को टक्कर देने की पोजिशन में आ गया है। अगर प्रीमियम स्मार्टफन की बात करें, तो कंपनी ने पिछले साल Mi 10 5G को 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया था। इसकी कीमत 49,999 रुपये है। हालांकि अब कंपनी ने अब तक का सबसे खास स्मार्टफोन Mi 11 Ultra 5G लॉन्च किया है, जिसे सुपरफोन के नाम से जाना जाता है। Counterpoint रिसर्च के एसोसिएट डॉयरेक्टर तरुण पाठक की मानें, तो Mi 11 Ultra 5G के पास भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा स्पेस बनाने की क्षमता है। Mi 11 Ultra का 12GB रैम और 256GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi 11 Ultra 5G की 5 अहम बातें 

    • Mi 11 ultra 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल प्रो ग्रेड प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP ट्रू-पिक्सल कस्टम GN2 सेंसर दिया गया है। यह किसी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला सबसे बड़ा कैमरा सेंसर है, जो  कंपनी के मुताबिक यह आपके पॉकेट में एक DSLR उपलब्ध कराता है। इसमें 1.4µm साइज का एक बड़ा ट्रू-पिक्सल दिया गया है। इस सेंसर को Samsung ISOCELL डिविजन के साथ साझेदारी में बनाया गया है।
    • Mi 11  Ultra 5G स्मार्टफोन में ड्यूल पिक्सल प्रो टेक्नोलॉजी (48MP+48MP) का इस्तेमाल किया गया है। यह 2.8µm का बड़ा सुपर पिक्सल बना सकता है। जिसकी मदद से सभी लाइट कंडीशन में अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है। 
    • Mi 11 Ultra 5G स्मार्टफोन में बड़े सेंसर के साथ बड़े पिक्सल का यूनीक कॉम्बिनेशन मिलता है, जिससे दिन और रात के वक्त शानदार और डिटेल्ड इमेज मिलती हैं।
    • इस स्मार्टफोन में एक वाइडर फोकल लेंथ रेंज के साथ बेहतरीन क्वॉलिटी इमेज और वीडियो को क्लिक किया जा सकेगा। यह रेंज  12mm से लेकर 120mm के बीच होगी। ड्यूल पिक्सल प्रो टेक्नोलॉजी यूजर्स को को ज्यादा फास्ट और ऑटो फोकस की सुविधा देता है।
    • Mi 11 अल्ट्रा एक मल्टी-पॉइंट डायरेक्ट टाइम-ऑफ-फ्लाइट लेजर फोकस सिस्टम के साथ आता है, जो तेज़ और अधिक सटीक फ़ोकस सिस्टम की अनुमति देता है।
    • Mi 11 ultra का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है। यह 'Night Mode' के साथ आता है। 
  • Mi 11 Ultra में फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें न्यू कूलिंग सिस्टम और न्यू GameTurbo 4.0 फीचर का सपोर्ट दिया गया है। 
  • Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 67W वायर्ड और वायरलेस टर्बोचार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • फोन की बैटरी को 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्ज को सपोर्ट करेगा। 
  • फोन में Dolby Vision और HDR10+ टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 6.81 इंच का पैनल दिया गया है। डिवाइस  480Hz टच रिस्पांस के सा आएगी। 
  • comedy show banner
    comedy show banner