Mi 11 Ultra 5G की वो 10 बातें, जो बनाती हैं उसे सबसे खास SuperPhone
पिछले साल Mi 10 5G को 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया था। इसकी कीमत 49999 रुपये है। हालांकि अब कंपनी ने अब तक का सबसे खास स्मार्टफोन Mi 11 Ultra 5G लॉन्च किया है जिसे सुपरफोन के नाम से जाना जाता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Mi 11 Ultra 5G की लॉन्चिंग के साथ Xiaomi प्रीमिमय स्मार्टफोन ब्रांड Apple, Samsung और OnePlus को टक्कर देने की पोजिशन में आ गया है। अगर प्रीमियम स्मार्टफन की बात करें, तो कंपनी ने पिछले साल Mi 10 5G को 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया था। इसकी कीमत 49,999 रुपये है। हालांकि अब कंपनी ने अब तक का सबसे खास स्मार्टफोन Mi 11 Ultra 5G लॉन्च किया है, जिसे सुपरफोन के नाम से जाना जाता है। Counterpoint रिसर्च के एसोसिएट डॉयरेक्टर तरुण पाठक की मानें, तो Mi 11 Ultra 5G के पास भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा स्पेस बनाने की क्षमता है। Mi 11 Ultra का 12GB रैम और 256GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है।
Mi 11 Ultra 5G की 5 अहम बातें
- Mi 11 ultra 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल प्रो ग्रेड प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP ट्रू-पिक्सल कस्टम GN2 सेंसर दिया गया है। यह किसी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला सबसे बड़ा कैमरा सेंसर है, जो कंपनी के मुताबिक यह आपके पॉकेट में एक DSLR उपलब्ध कराता है। इसमें 1.4µm साइज का एक बड़ा ट्रू-पिक्सल दिया गया है। इस सेंसर को Samsung ISOCELL डिविजन के साथ साझेदारी में बनाया गया है।
- Mi 11 Ultra 5G स्मार्टफोन में ड्यूल पिक्सल प्रो टेक्नोलॉजी (48MP+48MP) का इस्तेमाल किया गया है। यह 2.8µm का बड़ा सुपर पिक्सल बना सकता है। जिसकी मदद से सभी लाइट कंडीशन में अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है।
- Mi 11 Ultra 5G स्मार्टफोन में बड़े सेंसर के साथ बड़े पिक्सल का यूनीक कॉम्बिनेशन मिलता है, जिससे दिन और रात के वक्त शानदार और डिटेल्ड इमेज मिलती हैं।
- इस स्मार्टफोन में एक वाइडर फोकल लेंथ रेंज के साथ बेहतरीन क्वॉलिटी इमेज और वीडियो को क्लिक किया जा सकेगा। यह रेंज 12mm से लेकर 120mm के बीच होगी। ड्यूल पिक्सल प्रो टेक्नोलॉजी यूजर्स को को ज्यादा फास्ट और ऑटो फोकस की सुविधा देता है।
- Mi 11 अल्ट्रा एक मल्टी-पॉइंट डायरेक्ट टाइम-ऑफ-फ्लाइट लेजर फोकस सिस्टम के साथ आता है, जो तेज़ और अधिक सटीक फ़ोकस सिस्टम की अनुमति देता है।
- Mi 11 ultra का ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है। यह 'Night Mode' के साथ आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।