Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी एक्सपीरिया टिपो डुअल बनाम सैमसंग गैलेक्सी एस डुओस

    सोनी ने हाल ही में भारत में अपना नया डुअल सिम एंड्रॉयड हैंडसेट लाच किया, जिसका नाम है एक्सपीरिया टिपो डुअल। यह फोन अब स्टोर्स पर 10,290 रुपये में मौजूद है।

    By Edited By: Updated: Wed, 12 Sep 2012 12:13 PM (IST)
    Hero Image

    नई दिल्ली। सोनी ने हाल ही में भारत में अपना नया डुअल सिम एंड्रॉयड हैंडसेट लांच किया, जिसका नाम है एक्सपीरिया टिपो डुअल। यह फोन अब स्टोर्स पर 10,290 रुपये में मौजूद है। इस फोन में कई मजेदार फीचर हैं जैसे एंड्रॉयड आइसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम, डुअल सिम ऑप्शन और 800 एमएचजेड का प्रोसेसर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें कुछ पैसे और मिलाकर, 11,900 रुपये में, आपको मिल सकता है लोकप्रिय सैमसंग गैलेक्सी एस डुओस यह भी डुअल सिम फोन है जिसमें एंड्रॉयड 2.3, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 832 एमएचजेड का प्रोसेसर है। हालांकि सैमसंग का यह हैंडसेट सोनी के फोन के मुकाबले कुछ महंगा जरूर है लेकिन यह अंतर बहुत अधिक नहीं है, इसलिए इन दोनों का मुकाबला बहुत रोमांचक होने वाला है।

    दिलचस्प बात यह है, कि 10,000 रुपये से 15,000 रुपये की रेंज में, इन दोनों का मुकाबला करने के लिए कदाचित कोई भी डुअल सिम हैंडसेट मौजूद नहीं है। हां, माइक्रोमैक्स का सुपरफोन पिक्सल 12,900 रुपये में मौजूद है, लेकिन लोग माइक्रोमैक्स का हैंडसेट देखने से पहले शायद सोनी एक्सपीरिया टिपो डुअल और गैलेक्सी एस डुओस पर विचार अवश्य करेंगे। तो समझते हैं कि इस कीमत में टिपो डुअल और एस डुओस दोनों में से किसे चुनना बेहतर रहेगा।

    सौजन्य से : The Mobile Indian

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर