Twitter पर Orkut हुआ टॉप ट्रेंडिंग में शामिल, तो लोगों ने किये कुछ ऐसे मजेदार ट्वीट
Orkut Top Trends on Twitter Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सफलता के बाद orkut का इस्तेमाल काफी कम हो गया। नई पीढ़ी के यूवाओं को शायद ही orkut के बारे में पता होगा। लेकिन 90 के दशक के लोग Orkut को बेस्ट बता रहे हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर Orkut टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है। इसके बाद यूजर कुछ मजेदार ट्वीट किये है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हैं। बता दें कि Orkut एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। एक वक्त दुनियाभर में orkut का पॉप्युलर हुआ करता था। लेकिन Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सफलता के बाद orkut का इस्तेमाल काफी कम हो गया। नई पीढ़ी के यूवाओं को शायद ही orkut के बारे में पता होगा। लेकिन 90 के दशक के लोग Orkut को बेस्ट बता रहे हैं। ऐसे एक बार फिर से orkut ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है, और लोग कुछ इस तरह orkut को याद कर रहे हैं-
- Orkut के ट्वीटर पर ट्रेंड करने के बाद लोग मजे ले रहे हैं कि अभी मैं जिंदा हू
Trending in India #Orkut : pic.twitter.com/iGd8DbPu1r
— Tintin Quarantino (@Niggaendra) May 26, 2021
- Orkut की वापसी ने तय कर दिया कि पुराना क्रेश दोबारा से मिल सकता है।
इतने साल बाद #Orkut को @TwitterIndia पर टॉप ट्रेंड होते देखकर आँखों में आंसू 😢😭😢 आ गये..!
बिछड़े हुये दोस्त, कुंभ में खोया भाई और पुराना क्रश सबकुछ दोबारा इंटरनेट से मिल सकता है ये ऑरकुट ने संभव करके दिखाया। pic.twitter.com/3zKzQver2v
— ╬╬ 𝖐𝖆𝖗𝖓𝖙𝖍𝖊𝖐𝖎𝖓𝖌 ╬╬ (@karntheking) May 26, 2021
- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जब विश्व कप में हार गई थी, तो यह पाकिस्तानी फैंस क्लिप काफी वायरल हुई थी।
Trending #Orkut
Me: pic.twitter.com/wlWqbUbXjU— Mayur Bhatt (@mayurbhattit) May 26, 2021
- Twitter पर orkut के ट्रेंड होने पर लोग ने कहा कि अभी ये जिंदा है...
#Orkut morning suprise pic.twitter.com/xSDD1K5PQC
— Shalini (@nishushalini122) May 26, 2021
Me after watching#Orkut is in trend:#Orkut pic.twitter.com/3cXLlGDk4p
- जिस तरह आज Facebook काफी फेमस है, ठीक इसी तरह 90 के दौर के बच्चों के बीच Orkut की फेमस था।
— विश्वकर्मा जी 🇮🇳🕉 (@gajendra1611) May 26, 2021
Meanwhile 90s kids
How old are 👇
Me. - #Orkut
- 90 के दशक के बच्चे कहते हैं कि जितना पुराना orkut है, उनकी ही हमारी उम्र है।
— Montu Bhandari🇮🇳 (@M2leo3) May 26, 2021