Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter पर Orkut हुआ टॉप ट्रेंडिंग में शामिल, तो लोगों ने किये कुछ ऐसे मजेदार ट्वीट

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 02:27 PM (IST)

    Orkut Top Trends on Twitter Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सफलता के बाद orkut का इस्तेमाल काफी कम हो गया। नई पीढ़ी के यूवाओं को शायद ही o ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह Twitter trends की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर Orkut टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है। इसके बाद यूजर कुछ मजेदार ट्वीट किये है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हैं। बता दें कि Orkut एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। एक वक्त दुनियाभर में orkut का पॉप्युलर हुआ करता था। लेकिन Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सफलता के बाद orkut का इस्तेमाल काफी कम हो गया। नई पीढ़ी के यूवाओं को शायद ही orkut के बारे में पता होगा। लेकिन 90 के दशक के लोग Orkut को बेस्ट बता रहे हैं। ऐसे एक बार फिर से orkut ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है, और लोग कुछ इस तरह orkut को याद कर रहे हैं- 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • Orkut के ट्वीटर पर ट्रेंड करने के बाद लोग मजे ले रहे हैं कि अभी मैं जिंदा हू
    • Orkut की वापसी ने तय कर दिया कि पुराना क्रेश दोबारा से मिल सकता है। 
    • पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जब विश्व कप में हार गई थी, तो यह पाकिस्तानी फैंस क्लिप काफी वायरल हुई थी।  
    • जिस तरह आज Facebook काफी फेमस है, ठीक इसी तरह 90 के दौर के बच्चों के बीच Orkut की फेमस था। 
    • 90 के दशक के बच्चे कहते हैं कि जितना पुराना orkut है, उनकी ही हमारी उम्र है।