Instagram and Facebook down: इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन होने से यूजर्स की बढ़ी परेशानी, वजह साफ नहीं
मंगलवार को Meta के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Facebook और Instagram में संभावित तौर पर कोई तकनीकी खराबी आई है। इससे दुनियाभर के यूजर्स को खासकर अमेरिका में कई फीचर्स का इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई। Instagram के कमेंट्स सेक्शन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ वहीं Facebook यूजर्स भी परेशान रहे। Downdetector पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। आइए जानते हैं डिटेल।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Meta के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, Facebook और Instagram, मंगलवार को बड़े आउटेज का शिकार हुए। दुनियाभर के यूजर्स ने मेजर फीचर्स को एक्सेस करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ये दिक्कत खासकर अमेरिका में हुई। इंडिपेंडेंट आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector, ने कंटेंट पोस्ट करने में स्ट्रगल करने वाले यूजर्स की रिपोर्ट में वृद्धि दर्ज की, जिसमें Instagram का कमेंट्स सेक्शन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।
यह आउटेज शाम 6:30 बजे IST से शुरू हुआ, जिससे यूजर्स अपने पोस्ट्स पर कमेंट्स नहीं देख पा रहे थे। स्टोरीज और इमेज पर एंगेजमेंट दिख रहा है, लेकिन कमेंट्स गायब थे। Facebook यूजर्स को भी रुकावटों का सामना करना पड़ा, हालांकि डिटेल्स साफ नहीं हैं।
Waiting for instagram to start showing comments again #instagramdown pic.twitter.com/fZQ1nopriS
— samie_kikky✨🍀 (@_s_o_m_t_y) March 25, 2025
everyone rushing to twitter to confirm if Instagram is down 😅😅 #instagramdown pic.twitter.com/BNdGoL4WZt
— Black Culture News & Entertainment (@itscolorcoded) March 25, 2025
instagram stop glitching 😭 #instagramdown pic.twitter.com/cDPcO16gEZ
— ash (@tangledkissess) March 25, 2025
Ahh I see I was like why isn’t stories and comment section showing up #InstagramDown 😭😭 pic.twitter.com/pgHFlbPGca
— anna ꫂ ၴႅၴ (@cherryplushies) March 25, 2025
अभी तक Meta ने इस रुकावट पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे यूजर्स नाराज हैं और जवाब ढूंढ रहे हैं। कई लोग दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी शिकायतें जाहिर कर रहे हैं, जो इस समस्या के व्यापक असर को दिखाता है। आउटेज का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है और यह कब तक ठीक होगा, इसका पता नहीं चला। आउटेज जारी रहने के कारण, यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे Meta के ऑफिशियल चैनल्स पर अपडेट्स के लिए नजर रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।