Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Drive के लिए जारी हुआ खास अपडेट, यूजर्स को फाइल फॉर्मेट से सर्च करने की मिली सुविधा

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2020 07:05 AM (IST)

    Google ने गूगल ड्राइव के एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स गूगल ड्राइव में आसानी से किसी भी फाइल को सर्च कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में विस्तार से।

    Hero Image
    Google Drive की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेक कंपनी Google ने गूगल ड्राइव के एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स गूगल ड्राइव में आसानी से किसी भी फाइल को सर्च कर सकेंगे। खास बात यह है कि अगर यूजर्स को फाइल का नाम याद नहीं है, तो वह उसके फॉर्मेट से भी सर्च कर पाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ड्राइव ऐप में दिखेगी रिसेंट फाइल

    नए अपडेट के बाद यूजर्स को गूगल ड्राइव के मोबाइल ऐप में रिसेंट फाइल दिखाई देंगी, जो वह डेस्कटॉप वर्जन के जरिए कंप्यूटर या लैपटॉप में ओपन करेंगे। इसके अलावा गूगल ड्राइव के प्लेटफॉर्म में इंटेलिजेंट सजेशन फीचर को भी जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी चीज को सर्च करेंगे, तो गूगल उन्हें हालिया इस्तेमाल के आधार पर सजेशन देगा, जिनमें से वह अपने हिसाब से चुन सकते हैं। 

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने इससे पहले गूगल ड्राइव के लिए एक अपडेट जारी किया था। इस अपडेट के बाद Gmail की तरह ही Drive में ट्रैश फाइल केवल 30 दिनों ​तक ही सेव रहेगी और इसके बाद फाइल ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगी।               

    गूगल का The Anywhere School 

    गूगल ने अगस्त में बच्चों की पढ़ाई को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए 'The Anywhere School' नामक नई पहल की शुरुआत की थी। इसमें यूजर्स को एक या दो नहीं 50 नए फीचर्स की सुविधा मिलेंगी। यूजर्स इनका लाभ Meet, Classroom, G Suite और Google के अन्य प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, दुनिया में पिछले कई महीनों में शिक्षा समुदाय ने छात्रों को सीखने और समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता में कभी भी छूट नहीं दी है। 

    लेकिन Google ने ऐसे टूल पर काम किया है जो शिक्षकों, स्कूल के लीडर्स, परिवारों और विशेष रूप से उन छात्रों के भार को हल्का करते हैं, जो कि घर बैठे पढ़ाई के साथ ही कई नई चीजें सीखना चाहते हैं। Google नए नियंत्रणों को भी जारी करेगी ताकि उपयोगकर्ता हमेशा सभी प्रतिभागियों के लिए पहली, अंतिम बैठकों में शामिल होने, इन-मीटिंग चैट को अक्षम कर सकें और बहुत कुछ चुन सकें। अक्टूबर में, Google कुछ अतिरिक्त गोपनीयता प्रदान करने के लिए Meet में कस्टम लॉन्च करेगा।