Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V11 Pro, Nokia 7 Plus और Oppo F9 Pro: मिड बजट रेंज में कौन है सबसे बेहतर

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 19 Sep 2018 11:08 AM (IST)

    Vivo V11 Pro मिड बजट रेंज में भारत में लॉन्च हो चुका है। इसका मुकाबला Oppo F9 Pro और Nokia 7 Plus से है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vivo V11 Pro, Nokia 7 Plus और Oppo F9 Pro: मिड बजट रेंज में कौन है सबसे बेहतर

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Vivo V11 Pro मिड बजट रेंज में भारत में लॉन्च हो चुका है। इस रेंज में Vivo V11 Pro का मुकाबला Oppo F9 Pro और Nokia 7 Plus से है। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स आर्टिफिशियल तकनीक पर काम करते हैं। तो जानते हैं इन तीन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकि, आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्प्ले

    Vivo V11 Pro में 6.41 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में 2340x1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेश्यो 19:5:9 दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.27 फीसदी है।

    Nokia 7 Plus में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिला है।

    Oppo F9 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2280x1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 19.5:9 दिया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 फीसद है।

    प्रोसेसर

    Vivo V11 Pro को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। इसका प्रोसेसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन को सपोर्ट करता है। इसमें 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर काम करता है।

    Nokia 7 plus का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 पर काम करता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 पर चलता है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    Oppo F9 Pro का प्रोसेसर 12एनएम मीडियाटेक हेलियो पी60 पर रन करता है। फोन में 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर काम करता है।

    कैमरा

    Vivo V11 Pro में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसके कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं।

    Nokia 7 plus में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    Oppo F9 Pro में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

    बैटरी

    Vivo V11 Pro को पावर देने के लिए इसमें 3400mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Nokia 7 Plus में 3800mAh की बैटरी लगी है। जबकि, Oppo F9 Pro में 3500mAh की बैटरी लगी है।

    कीमत

    Vivo V11 Pro की कीमत 25,990 रुपये है।

    Nokia 7 Plus की कीमत 25,999 रुपये है।

    Oppo F9 Pro की कीमत 23,990 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    पहले से की गईं ये 5 तैयारियां फोन के चोरी होने या खोने पर आती हैं बड़े काम

    Wi-fi स्पीड के अचानक से घटने पर बिना समय गवाए तुरंत करें यह काम

    स्मार्टफोन को हैकर्स और वायरस से बचाने के लिए बहुत काम आएंगे ये 5 आसान तरीके