Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T1x Review: दमदार डिजाइन और धांसू फीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 03:31 PM (IST)

    Vivo T1x वीवो के T सीरीज की नई पेशकश है जो हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। आज हम इस फोन का रिव्यू करने जा रहे हैं। इस फोन में आपको 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले 5000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

    Hero Image
    Vivo T1x Review: मिलेगा दमदार डिजाइन और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही Vivo ने अपनी T सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo T1x को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 12 हजार से कम है। बता दें कि कंपनी की T-सीरीज के स्मार्टफोन Vivo T1 pro ने भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद कंपनी ने Vivo T1x के साथ बजट सेगमेंट में कदम रखा है। आज हम इस फोन का रिव्यू कर रहे है। तो आइये जानते हैं कि ये फोन आपके लिए कितना सही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    • डिजाइन की बात करें तो Vivo T1x आपको साइनी पॉली कार्बोनेट बैक दिया गया है, जो फोन के लुक को बेहतरीन बनाता है। फोन के बैक में एक डुअल कैमरा पैनल मिलता है।

    • अगर फोन की बॉडी की बात करें तो यह प्लास्टिक का बना है, जो इसे सस्ता बनाता है। लेकिन कंपनी ने इसकी बिल्ड क्वालिटी को अच्छा ही रखा है।
    • फोन के डाइमेंशन की बात करें तो यह फोन 8mm पतला है और इसका वजन लगभग 182 ग्राम है, जो इसको हल्का और और पलता बनाता है।

    • हालांकि फोन के बैक पर आपकी उंगलियों के दाग-धब्बे आसानी से फोन के लुक को खराब कर सकते हैं।
    • बता दें कि फोन के सिम ट्रे की जगह को बदला गया है। इस फोन में सिम स्लाट को फोन के ऊपरी हिस्से में दिया गया है।
    • फोन के दाईं ओर पावर बटन है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर को इसके साथ जोड़ता है। Vivo T1x में नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ईयरफोन जैक और सिंगल स्पीकर है।

    • अगर फोन के ऑलओवर लुक की बात करें तो यह एक स्लीक लुक देता है। इसे दो कलर ऑप्शंस- ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू में पेश किया गया है और हमें रिव्यू के लिए ग्रेविटी ब्लैक वेरिएट मिला है।

    डिस्प्ले

    • स्मार्टफोन में 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका इस्तेमाल करने पर हमें बहुत स्मूथ एक्सपीरियंस मिला। इस फोन को बिना किसी समस्या के आसानी से बाहर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    • फोन का रिफ्रेश रेट सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और स्मार्टफोन के उपयोग को आसान बनाता है।

    प्रोसेसर

    • Vivo T1x में आपको स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, जो इस प्राइस सेगमेंट में एक अच्छा प्रोसेसर है। ये प्रोसेसर फोन को नॉर्मली इस्तेमाल करने और मल्टीटास्किंग करने में कोई समस्या नहीं देता है।

    • लेकिन अगर आप भारी ग्राफिक्स वाले गेम खेलना पंसद करते है तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है।
    •  यह कैजुअल गेमिंग को आसानी से मैनेज कर सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित FuntouchOS 12 पर चलता है।
    • कुल मिलाकर, स्मार्टफोन का प्रोसेसर के साथ हमें अच्छा अनुभव मिलता है। बस आप इसको ज्यादा हाई एंड के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

    कैमरा

    • Vivo T1x में आपको डुअल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो दिया जाता है। हालांकि इस सेगमेंट में आपको कैमरे कुछ खास रिजल्ट नहीं देते है, लेकिन इस फोन से हमने काफी अच्छी तस्वीरे खींची है।

    • दिन के उजाले में, कैमरा अच्छी डिटेलिंग के साथ इमेज कैप्चर कर रहा था, लेकिन रात के समय इमेज की क्वालिटी थोड़ी प्रभावित होती है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को नाइट मोड के साथ पेश किया है। आप फोन की कैमरा क्वालिटी के लिए नीचे दी गई तस्वीरों से जान सकते हैं।

    • इस फोन में आगे की तरफ आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। सेल्फी कैमरा भी दिन के उजाले में अच्छी क्वालिटी वाली तस्वीरें लेता है, लेकिन कम रोशनी इसकी क्वालिटी भी प्रभावित होती है।

    बैटरी

    • Vivo T1x में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को हमने वीडियो देखने, सोशल मीडिया स्क्राल करने, वॉयस और वीडियो कॉल करने के लिए लिए इस्तेमाल किया है। इस इस्तेमाल के बाद इस फोन में काफी बैटरी बची थी।
    • स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिसे 0 से 100 तक जाने चार्ज करने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है।

    हमारा फैसला

    • अगर आप एक बजट फोन की तलाश कर रहे हैं तो Vivo T1x आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आप इस फोन को गेमिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप निराश हो सकते हैं।
    • कैमरा भी आपको थोड़ा निराश कर सकता है, हालांकि इस प्राइज सेगमेंट में आपको ये कैमरा एक अच्छा ऑप्शन मिल रहा है।