Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skyball Skyfit Elevate Watch Review: क्या फिटनेस लवर्स के लिए बेस्ट है ये डिवाइस?

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 09:39 PM (IST)

    कुछ समय पहले स्काईबॉल ने अपनी नई वॉच लॉन्च की है। ये वॉच लुक में तो काफी बेहतरीन है लेकिन क्या यह यूजर के हिसाब से सही विकल्प होगा। आज हम इस डिवाइस का रिव्यू कर रहे हैं जिसमें आपको बहुत से बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस हर तरह के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।

    Hero Image
    Skyball Skyfit Elevate Watch Review- बेस्ट फीचर्स के साथ आता है डिवाइस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्काईबॉल ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को एक महीने पहले लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस के साथ आपको बहुत से फिटनेस फीचर्स के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि स्काईबॉल स्काईफिट एलिवेट में अनगिनत विशेषताएं हैं, जो आपके फिटनेस एक्सपीरियंस को नई ऊंचाइयों तक ले जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर बेसिक डिजाइन की बात करें तो इसे, कॉम्पैक्ट और यूजर कस्टमाइज बनाया गया है। इस कारण इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, चाहे वो हाउसवाइफ हों या कोई ऑफिस गोइंग हो या फिटनेस प्रेमियों ही क्यों न हो। यानी कि स्काईबॉल स्काईफिट एलिवेट सभी उम्र के लिए फायदेमंद है। आज हम इस डिवाइस का रिव्यू कर रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    डिजाइन और डिस्प्ले

    Skyball में आपको आयताकार डिस्प्ले मिलता है, इसमें आपको सिलिकॉन स्टैप मिलता है। हमारे पास जो डिवाइस आई है, वो सफेद कलर की है। इसके अलावा आपको तीन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं, जिसमें Black, Moon Light Grey, Teal Green शामिल है। डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 2.02 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

    यह भी पढ़ें- vivo V29 Review: सुपर लाइट वेट और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ दिल को भा सकता है वीवो का नया फोन

    फिटनेस के लिए बेस्ट है ये वॉच

    इस डिवाइस में आपको बहुत से फिटनेस फीचर्स मिलते है। इसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर मिलता हैं। इसके अलावा डिवाइस में ब्लड प्रेशर मॉनिटर और बिदिंग टेनिंग फीचर्स भी मिलते है। इसके अलावा इस डिवाइस में आपको 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को मिलते हैं।

    कॉलिंग की मिलती है सुविधा

    Skyfit Elevate में आपको ब्लूटूथ वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिसमें आपको इन-बिल्ड माइक्रोफोन और स्पीकर मिलता है। स्मार्टवॉच में आपको डीएनडी मोड, नोटिफिकेशन, कैलकुलेटर, म्यूडिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। एलिवेट में आपको 260mAh की बैटरी दी गई है जो 7 दिनों तक चल सकती है।

    कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को आप 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस में ब्लैक, टील और मूनलाइट ग्रे कलर में आता है। ये डिवाइस में कंपनी की वेबसाइट और Amazon से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

    यह भी पढ़ें- Itel S23 Plus Review: 13 हजार में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम वाला फोन, जानें कैसी है परफॉरमेंस