JioPhone Next रिव्यू- कम बजट में शानदार कैमरे, एक्सपेंडेबल स्टोरेज और पॉवरफुल प्रोसेसर से लैस फोन, जानें पूरी डिटेल

Reliance Jio के बहुप्रतिक्षित JioPhone Next ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। फोन Diwali 2021 से उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को JIO ने गूगल (Google) के साथ डिजाइन किया है। आइए नज़र डालतें हैं फोन के डिजाइन स्पेसिफिकेशंस और कीमत से जुड़ी जानकारी पर