Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme 9 5G Speed Edition 5G Vs Redmi K50i 5G : जानें कौन है बेस्ट स्मार्टफोन?

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 06:26 PM (IST)

    Realme 9 5G Speed Edition 5G स्मार्टफोन रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट के मामले में Redmi K50i 5G ज्यादा बेहतर है। Redmi स्मार्टफोन में लिक्विड FFS डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से..

    Hero Image
    Realme 9 5G Speed Edition VS Redmi 50i 5G

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme 9 5G Speed Edition 5G Vs Redmi K50i 5G : शाओमी (Xiaomi) और Realme के बीच हमेशा जोरदार टक्कर जारी रहती है। हाल ही में Redmi K50i 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इससे कुछ दिनों पहले Realme 9 5G Speed Edition को लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि दोनों में कौन है बेस्ट स्मार्टफोन...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    अगर डिजाइन की बात करें, तो Redmi K50i स्मार्टफोन का बैक ग्रेडिएंट डिजाइन में आता है। जिससे लाइट पड़ने पर स्मार्टफोन अलग-अलग पैटर्न में नज़र आता है। Realme 9 5G Speed Edition की डिजाइन बेहद सिंपल है। Realme के फ्रंट में बॉटम में मोटे बेजेल्स मिलते हैं, जबकि Remdi K50i स्मार्टफोन में कम बेजल्स दिए गए हैं। ओवर ऑल डिजाइन की बात करें, तो Redmi K50i ज्यादा बेहतर है।

    डिस्प्ले

    Realme स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है। जबकि Redmi स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही Redmi स्मार्टफोन में लिक्विड FFS डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे Realme के मुकाबले फोन में ज्यादा अच्छे कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो मिलता है। साथ ही ब्राइटनेस के मामले में Redmi K50i स्मार्टफोन भी Realme के मुकाबले अच्छा है।

    प्रोसेसर

    अगर प्रोसेसर की बात करें, तो Realme और Redmi दोनों स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हीलियो 8100 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। हालांकि Antutu स्कोर के मामले में Redki k50i, Realme 9 Speed Edition से कहीं ज्यादा फास्ट है। Redmi K50i का AnTuTu स्कोर 822274 है। साधारण शब्दों में कहें, तो प्रोसेसर के मामले में Redmi K50i काफी फास्ट है। Realme का फोन एंड्राइड 11 सपोर्ट के साथ आता है। जबकि Redmi स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 सपोर्ट दिया गया है।

    कैमरा

    Realme 9 5G Speed Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमारी कैमरा 48+2+2 MP है। जबकि Redmi K50i 5G स्मार्टफोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन 64+8+2MP कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme का कैमरा निराश करता है। लेकिन वही दूसरी तरह Redmi k50i का कैमरा कहीं बेहतर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमर मिलता है। दोनों स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    बैटरी और चार्जिंग

    Realme 9 5G Speed Edition में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 30W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जबकि Redmi K50i स्मार्टफोन 5080mAh बैटरी सपोर्ट के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। मतलब बैटरी और चार्जिंग दोनों के मामले में Redmi K50 5G सबसे आगे है।

    हमारा फैसला

    Redmi K50i 5G स्मार्टफोन हर एक मामले में Realme 9 5G Speed Edition से बेहतर है। डिजाइन, डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और चार्जिंग के मामले में Redmi K50i 5G स्मार्टफोन Realme 9 5G Speed Edition से उम्दा साबित होगा। साथ ही Redmi K50i 5G स्मार्टफोन कीमत में Realme 9 5G Speed से आगे है। Realme 9 5G Speed Edition का 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन 19,999 रुपये में आता है। जबकि Redmi k50i 5G की कीमत 25,999 रुपये है। लेकिन सेल में Redmi K50i 5G स्मार्टफोन को 20,000 रुपये के प्राइस में खरीदा जा सकेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner