Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mivi fort s100 sound bar Review : इस साउंडबार में क्या है खास, जानें यहां

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 02:00 PM (IST)

    Mivi Fort S100 sound bar Review यह एक बजट साउंडबार है जिसकी कीमत 4999 रुपये है. इसकी बिल्ड क्वॉलिटी साउंड क्वॉलिटी और कनेक्टिविटी कैसी है? सस्ता होने के साथ क्या है खास? इसके बारे में जानने की कोशिश करेंगे?

    Hero Image
    Photo Credit - Mivi Fort S100 Sound bar

    •  कीमत - 4,999 रुपये

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Mivi ने पिछले दो साल में कई शानदार ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ वक्त पहले Mivi Fort S100 साउंडबार लॉन्च किया था। Mivi Fort S100 साउंडबार एक 100W साउंडबार है, जो 2 बिल्ड-इन सबवूफर स्पीकर के साथ आता है। यह एक बजट साउंडबार है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। Mivi साउंडबार सस्ता होने के साथ क्यों है खास? यह जानेंगे आज के रिव्यू में... साथ ही साउंडबार की बिल्ड क्वॉलिटी, साउंड क्वॉलिटी और कनेक्टिविटी कैसी है? इसके बारे में जानने की कोशिश करेंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    Mivi Fort S100 की डिजाइन काफी अच्छी है। यह आयताकार डिजाइन और ब्लैक फिनिश में आता है। इसे मेडल फ्रेम के साथ पेश किया गया है. साथ ही किनारों पर व्हाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। Mivi साउंडबार को टेबल प्लेस करने के साथ ही दीवार पर माउंट किया जा सकता है। साउंडर बार के बैकसाइड में कुछ कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे HDMI TV पोर्ट, USB, AUX, और COAXIAL के साथ चार्जिंग प्वाइंट सपोर्ट दिया गया है। साथ फ्रंट की तरफ पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ बटन दिया गया है। डिजाइन की बात करें, तो Mivi Ford S100 काफी संतुलित साउंड सिग्नेचर वाला साउंड बार है।

    कनेक्टिविटी

    Mivi का ये बजट साउंडबार में कनेक्टिविटी अच्छी है। लेकिन कई बार कनेक्टिविटी के दौरान थोड़ी दिक्कत देखने को मिलती है। यह डेस्कटॉप से ​​जल्दी कनेक्ट हो जाता है। साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है। लेकिन अगर आप बिना किसी लैग के स्मूथ कनेक्टिविटी चाहते हैं, तो आपको HDMI TV पोर्ट, USB, AUX, और COAXIAL की मदद से साउंडबार को कनेक्ट करना चाहिए।

    साउंड 

    Mivi Fort S100 में कुछ प्रीसेट साउंड मोड दिए गए हैं। जिससे यूजर्स अलग-अलग फिल्मों के संगीत को अलग मोड में सुन सकता है। लेकिन साउंडबार में मैन्युअल मोड नहीं दिया गया है, जिससे यूजर्स अपने पसंद के बेस और ट्रेबल के हिसाब से म्यूजिक का आनंद उठा सके।  इस साउंडबार पर मिलने वाले हाई और मिड्स काफी अच्छे हैं। जब आप साउंडबार की मदद से म्यूजिक सुनते हैं या फिर फिल्म देखते हैं, तो साउंडबार में शानदार का बेस मिलता है। इसके अलावा साउंडबार में ऑटोमेटिक पावर ऑफ मोड नहीं दिया गया है, जिससे लंबे वक्त तक इस्तेमाल ना होने पर साउंडबार अपने आप बंद हो जाए। 

    फैसला

    अगर आप एक अच्छे साउंडबार की तलाश कर रहे हैं जो काम पूरा करे और कनेक्टिविटी के साथ विश्वसनीय हो, तो Ford S100 को 5,000 रुपये से कम कीमत में खरीदने की एक अच्छी डील होगी। ऐसा नही है कि यह सबसे बेहतरीन साउंडबार है, लेकिन जिस कीमत में Mivi Ford S100 साउंडबार आता है, उस कीमत में इतने ढ़ेर सारे फीचर्स के साथ दूसरा साउंडबार नहीं मिलता है।