Infinix Note 11 Review: क्या ये है बजट वाला बेस्ट गेमिंग फोन? जानें यहां

Infinix के पिछले कुछ स्मार्टफोन में यूजर इंटरफेस को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थीं। साथ ही डिस्प्ले और प्रोसेसर को बेहतर करने की गुंजाइश थी। लेकिन Infinix की मानें तो कंपनी ने Infinix Note 11 और Note 11s के जरिए पिछली सभी कमियों पर काम किया है।