BLACK+DECKER A1 Series 4K Google TV Review: कम कीमत में शानदार पैकेज
BLACK+DECKER A1 Series Google TV को कुछ समय पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। हमने इस टीवी को काफी दिनों तक इस्तेमाल करके देखा है। अब हम यहां आपको इसका रिव्यू बताने जा रहे हैं। आप यहां रिव्यू में इसके डिजाइन कनेक्टिविटी फीचर्स पिक्चर क्वालिटी ऑडियो क्वालिटी और परफॉर्मेंस जैसे अलग-अलग पैरामीटर्स के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Black+Decker ने भारत में कुछ समय पहले एंट्री ली थी। कंपनी ने Indkal Technologies के साथ साझेदारी में भारत में अपने पहले 4K Google Smart TV (BLACK+DECKER A1 Series Google TV) को लॉन्च किया था। हमने इस TV सीरीज के 55-इंच वाले वेरिएंट का रिव्यू किया है। इस वेरिएंट की कीमत भारत में 36,999 रुपये रखी गई है। 55-इंच साइज के हिसाब से ये काफी किफायती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या आपको इस अफोर्डेबल टीवी में पैसा लगाना चाहिए या नहीं।
डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी
A1 सीरीज के Google TV में मेटल फिनिश और यूनिबॉडी कंस्ट्रक्शन के साथ चारों-तरक फ्रेमलेस डिजाइन है। इसकी वजह से 98.5 प्रतिशत विजिबल एरिया मिलता है। यहां बॉटम में Black+Decker का छोटा सा लोगो लिखा गया है। ये एक मिनिमलिस्ट डिजाइन और प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट स्टैंड के साथ आता है। इससे ये मॉडर्न लिविंग स्पेस के लिए सूटेबल बनता है। फ्रेमलेस डिजाइन के अलावा इस टीवी की ओवरऑल थिकनेस भी काफी कम है। ये दिखने में काफी प्रीमियम लगता है और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है। यहां स्पीकर्स बॉटम फायरिंग हैं। साथ ही यहां स्लिक डिजाइन वाला रिमोट भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स
सारे पोर्ट्स टीवी में पीछे की तरह दिए गए हैं। टीवी में मौजूद पोर्ट्स की बात करें तो यहां USB 2.0, USB 3.0, LAN, Antenna/Cable In, ऑप्टिकल HDMI 1 (eARC), HDMI 2, HDMI 3, 3.5mm ऑडियो जैक और AV IN मौजूद हैं। यानी यहां वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए पर्याप्त पोर्ट्स हैं। बस एक बात ये जरूर है कि चूंकि ये पोर्ट्स टीवी में पीछे की तरफ बीच में हैं तो इन तक पहुंचना जरा मुश्किल होता है। खासतौर पर अगर आप इसे वाल माउंट कर लें। एक बात ये भी है कि टीवी के बॉक्स में आपको वॉल माउंट हैंगर साथ नहीं मिलेगा।
सॉफ्टवेयर
इस टीवी की खास बात ये भी है कि ये एंड्रॉयड 14 पर चलता है। क्योंकि, अभी भी इस लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन पर काफी सारे मॉडल्स नहीं चलते। टीवी में आपको गूगल वॉयस असिस्टेंट, AI पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स शामिल हैं। ये मोबाइल डिवाइस से स्ट्रीमिंग के लिए गूगल कास्ट और वीडियो कॉल के लिए गूगल मीट को भी सपोर्ट करता है। TV का UI भी काफी लाइटवेट और क्लिन है।
परफॉर्मेंस
ये टीवी DynamIQ डुअल AI प्रोसेसर आर्किटेक्चर पावर्ड है, जिसमें IMG BXE GPU के साथ दो Cortex A 75 + दो Cortex A 55 कोर हैं। ये सेटअप स्मूथ मल्टीटास्किंग और रेस्पॉन्सिव ऐप परफॉर्मेंस इन्श्योर करता है। शानदार प्रोसेसर होने की वजह से टीवी स्विच करने पर या एक ऐप से दूसरे ऐप में जाने पर बिल्कुल लैग नहीं करता। इसकी परफॉर्मेंस हमें काफी पसंद आई। कनेक्टिविटी के लिए भी यहां डुअल बैंड Wi-Fi का सपोर्ट है। ऐसे में फास्ट इंटरनेट से भी इसे कनेक्ट किया जा सकता है। इससे फंक्शन्स और भी फास्ट हो जाते हैं। साथ ही इस टीवी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है, जिससे आप किसी ब्लूटूथ एक्सेसरी या एक्सटर्नल स्पीकर वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं। ब्लूटूथ के जरिए इस टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर स्पीकर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए टीवी में अलग से फंक्शन भी है।
डिस्प्ले एंड पिक्चर क्वालिटी
इस टीवी में 3840 x 2160p अल्ट्रा-हाई-डेफ़िनेशन रेज़ॉल्यूशन के साथ 55-इंच A+ ग्रेड VA पैनल दिया गया है। ये क्रिस्प डिटेल के लिए HDR10, HLG और Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है। साथ ही 4K अपस्केलिंग, डायनेमिक सिग्नल कैलिब्रेशन (DSC), माइक्रो डिमिंग, 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), और बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए मोशन एस्टीमेशन और मोशन कंपनसेशन (MEMC) का भी इसमें सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले में सुपर ब्राइटनेस और ब्लू लाइट रिडक्शन फीचर भी शामिल हैं।
डिस्प्ले में यहां AI फीचर्स भी हैं। इन सभी फीचर्स होने की वजह से यहां डिस्प्ले में काफी ब्राइट और शार्प कलर दिखाई देते हैं। साथ ही यहां ब्राइटनेस की भी कोई दिक्कत नहीं होती। यहां कीमत के हिसाब से आपको डीप ब्लैक्स भी काफी अच्छे मिलेंगे। आप केवल कभी-कभी कलर्स को ज्यादा डार्क फिल कर सकते हैं। ऐसे में AI फीचर को ऑफ कर ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा हाई रिफ्रेश रेट होने की वजह से ये गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा है। आपको टीवी में Dynamic और Movie जैसे अलग-अलग मोड्स भी मिलते हैं। आप इन्हें भी सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां व्यूइंग एंगल भी इस टीवी में अच्छा है।
ऑडियो क्वालिटी
ये टीवी हाई-फिडेलिटी स्पीकर्स के जरिए 36W साउंड आउटपुट डिलीवर करता है और बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए Dolby Atmos सपोर्ट करता है। हालांकि, रियल लाइफ एक्सपीरिएंस हमें खासतौर पर ऑडियो क्वालिटी ज्यादा पसंद नहीं आई। लेकिन, इतना जरूर है कि इसे खराब नहीं कहा जा सकता है। ये काफी लाउड है और क्वालिटी एवरेज से ऊपर भी जरूर है। आपको इसके साथ अलग से साउंडबार लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कीमत के हिसाब से ऑडियो क्वालिटी को लेकर ज्यादा शिकायत भी नहीं की जा सकती।
बॉटम लाइन
Black+Decker A1 series 4K Google TV 37,000 रुपये से भी कम कीमत लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन, बेहतरीन डिस्प्ले, सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन, प्रीमियम डिजाइन और हाई रिफ्रेश रेट जैसे कई एडिशनल फीचर्स के साथ एक जबरदस्त पैकेज है। अगर ग्राहक किफायती कीमत पर एक 55-इंच का एंड्रॉयड टीवी खरीदना चाहते हैं तो इसमें पैसे लगा सकते हैं। रेटिंग- 8.5/10.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।