Move to Jagran APP

सेल्फी के शौकीनों के लिए खास हैं ये स्मार्टफोन, देखिए लिस्ट

शानदार सेल्फी के लिए ये स्मार्टफोन्स हैं यूजर्स की पहली पसंद

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 16 Feb 2018 07:30 PM (IST)Updated: Mon, 19 Feb 2018 11:32 AM (IST)
सेल्फी के शौकीनों के लिए खास हैं ये स्मार्टफोन, देखिए लिस्ट
सेल्फी के शौकीनों के लिए खास हैं ये स्मार्टफोन, देखिए लिस्ट

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप यूजर्स में से हैं जिन्हें सेल्फी का जुनून है तो ये ख़बर आपके काम की हो सकती है। हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सेल्फी लवर्स ने काफी पसंद किया है। इन स्मार्टफोन्स में सेल्फी की क्वालिटी शानदार तो आती ही है साथ ही इन फोन्स में एडिटिंग के भी कई टूल्स दिए गए हैं। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर।

loksabha election banner

Vivo V7 Plus- वीवो वी7 प्लस में 5.9 इंच का डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा कोर 1.8 GHz प्रोसेसर पर रन करता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट 7.1 पर काम करता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3225 एमएएच की बैटरी है।

Oppo F5- ओपो एफ5 में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। फोन 2 वैरियंट में उपलब्ध है। इसमें 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम,64 जीबी स्टोरेज के 2 मॉडल हैं। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस मीडियाटेक MT6763T ऑक्टाकोर 2.5GHz प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3200 एमएएच की बैटरी है।

OnePlus 3T– वनप्लस 3T में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा लगा है। फोन 2 वैरियंट में उपलब्ध है। इसमें 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के 2 मॉडल हैं।

Gionee A1- जिओनी ए1 में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस मीडियाटेक MT6755 Helio P10 ऑक्टा कोर 2.0 GHz प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4010 एमएएच की बैटरी है।

यह भी पढ़ें:

बैटरी की खपत से परेशान यूजर अपनाएं ये तरीका, घंटों बढ़ा सकते हैं बैटरी बैकअप

सैमसंग के गैलेक्सी फोन में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा खास

गूगल लाएगा नया आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड P, आईओएस से होगा कड़ा मुकाबला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.