Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान की 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं, ऑनलाइन करें चेक

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है जिसके तहत किसानों को 2000 रुपये मिलेंगे। यह राशि केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की है। इस योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं जो हर चार महीने में जारी होते हैं। अनुमान है कि 20वीं किस्त 20 जून के बाद जारी की जा सकती है।

    Hero Image
    पीएम किसान की 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने में अब कुछ ही समय बचा है। 20वीं किस्त के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि ये राशि उन किसानों को नहीं मिलेगी जिन्होंने ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा नहीं किया है। इस सरकारी योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं, जो हर चार माह में जारी किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने 24 फरवरी को पीएम-किसान स्कीम की 19वीं किस्त जारी की थी। उस वक्त सरकार ने 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे।

    कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त?

    पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त कब जारी होगी, इसे लेकर फिलहाल ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे 20 जून के बाद किसी भी दिन जारी की जा सकती है।

    पीएम किसान की 20वीं किस्त के लिए किसानों को e-KYC और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसानों को जून में जारी होने वाली 2000 रुपये नहीं मिलेंगे। यहां हम योजना के तहत किसान को पैसे मिलेंगे या नहीं, यह चेक करने का ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं।

    कैसे चेक करें 20वीं किस्त मिलेगी या नहीं

    स्टेप 1 - सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करना है।

    स्टेप 2 - यहां आपको Farmers Corner पर Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करना है।

    स्टेप 3 - आपके स्क्रीन पर नई विंडो ओपन होगी। इसमें अपना आधार या बैंक अकाउंट नंबर डालना है।

    स्टेप 4 - अब आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री और पात्रता दोनों चेक कर सकते हैं।

    पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी कैसे करें?

    स्टेप 1 - ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें।

    स्टेप 2 - अब आपको Farmers Corner और Update Mobile Number पर क्लिक करना है।

    स्टेप 3 - मोबाइल नंबर के साथ आपको अपना आधार डिटेल शेयर करनी है।

    स्टेप 4 - अब आपके आधार लिंक नंबर पर आए OTP एड करके वेरिफाई प्रोसेस पूरा करना है।

    यह भी पढ़ें: Tatkal Ticket Rules 2025: 1 जुलाई से लागू होगा OTP वाला प्रोसेस, तत्काल टिकट के लिए नए नियम जारी