Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZTE ने लॉन्च किया Dimensity 720 चिपसेट के साथ Blade 20 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 09:14 AM (IST)

    ZTE Blade 20 5G में पावरफुल प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं और यह कई खास फीचर्स से लैस है।

    यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले दिनों Yahoo ब्रांड के तहत पहला स्मार्टफोन Yahoo Mobile ZTE Blade A3Y लॉन्च किया गया था। वहीं अब ZTE ने अपना नया स्मार्टफोन ZTE Blade 20 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है और अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZTE Blade 20 5G की कीमत

    ZTE Blade 20 5G को सिंगल स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत CNY 1,499 यानि करीब 16,700 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्रे और लाइट ब्लू मिंट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

    ZTE Blade 20 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    ZTE Blade 20 5G एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और इसमें 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है लेकिन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा नदारद है। 

    कैमरा सेक्शन पर नजर डालें तो ZTE Blade 20 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है, जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट के साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल में कैमरा सेंसर के पास ही रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।