Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Sep 2021 12:44 PM (IST)

    Redmi Smart TV Launch दोनों स्मार्ट टीवी Diwali with Mi सेल और Amazon Great Indian Festival सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। Redmi स्मार्ट टीवी दी ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह Redmi Smart TV की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi Smart TV Launch: Redmi की नई 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च में लॉन्च कर दिया गया है। Redmi 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 25,999 रुपये में आएगी। दोनों स्मार्ट टीवी को बिक्री Diwali with Mi सेल और Amazon Great Indian Festival सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। Xiaomi के दावे के मुताबिक Remdi स्मार्ट टीवी दीवाली सेल के दौरान स्पेशल डिस्काउंट ऑफर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। जिसका ऐलान आने वाले दिनों में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेसिफिकेशन्स 

    32 इंच स्क्रीन साइज वाली Redmi Smart TV में HD रेजॉल्यूशन ऑफर किया जाता है। जबकि 43 इंच वाली Redmi Smart TV में FHD पैनल दिया जाएगा। दोनों स्मार्ट टीवी के चारों ओर स्लिम बेजेल्स और Vivid पिक्चर इंजन दिया जाएगा। यूजर्स कई सारे पिक्चर कंट्रोल जैसे backlit, brightness, contrasts, sharpness और gamma कंट्रोल को कस्टमाइज कर सकेंगे।

    अगर ऑडियो की बात करें, तो 32 इंच वाली Redmi Smart TV 32 और 43 इंच स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी में 20W स्पीकर दिया गया है। यह स्पीकर Dolby ऑडियो और DTS सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें वर्चुअल X सराउंड साउंड मिलेगा।

    Redmi Smart TV सीरीज में लेटेस्ट एंड्राइड 11 के साथ PatchWall 4 UI लेयर्ड ऑन द टॉप पर काम करेगा। इसमें IMDB इंटीग्रेशन, यूनिवर्सनल सर्च मोड, किड्स मोड्स, समेत 75 से ज्यादा फ्री लाइव चैनल का सपोर्ट मिलेगा। टेलिविजन बिल्ड इन Google असिस्टेंट, क्रोमकॉस्ट समेत 5000 से ज्यादा ऐप सपोर्ट के साथ आएगा।

    कनेक्टिविटी ऑफ्शन के तौर पर Redmi Smart TV सीरीज में ड्यूल बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0, Miracast, 2 HDMI पोर्ट्स, 3.5mm हेडफोन जैक, 2 USB पोर्टस् का सपोर्ट दिया गया है । साथ ही Ethernet पोर्ट, और गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड समेत क्विक वेक एंड क्विक म्यूट फीचर के साथ आएगा।