Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi Note 8 Pro को मिला नया कलर वेरिएंट, जानें कीमत और उपलब्धता

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jan 2020 03:02 PM (IST)

    Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में चार कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं वहीं अब कंपनी ने इसका नया कलर ऑप्शन भी लॉन्च कर दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Xiaomi Redmi Note 8 Pro को मिला नया कलर वेरिएंट, जानें कीमत और उपलब्धता

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro का एक नया कलर वेरिएंट Twilight Orange बाजार में उतारा है, जिसके बाद यह ​डिवाइस अब कुल पांच कलर विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। हालांकि Twilight Orange वाला Redmi Note 8 Pro फिलहाल चीनी मार्केट में ही लॉन्च किया गया है जहां ये 9 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को नए कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी भारत में यह Gamma Green, Halo White, Shadow Black और Electric Blue चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में Twilight Orange कलर ऑप्शन में कंपनी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसमें 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,399 Yuan लगभग 14,503 रुपये है। ज​बकि दूसरे वेरिएंट में 8GB + 128GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 1,599 Yuan करीब 16,600 रुपये है। हालांकि डिवाइस के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

    वैसे बता दें कि Redmi Note 8 Pro को भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसे फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराया गया था। वहीं यूजर्स के बीच इस स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता के बाद कंपनी ने हाल ही में फोन को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। भारतीय बाजार में 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये, 6GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। 

    Redmi Note 8 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G90T प्रोसेसर से लैस है। पावर बैकअप के लिए फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में 64MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।