Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 11 और Redmi Note 11S भारत में लॉन्च, जानें 108MP और 5000mAh वाले इन फोन कीमत और फीचर्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 01:33 PM (IST)

    Xiaomi Redmi Note 11 Series Launch Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का इंतजार खत्म हो गया है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

    Hero Image
    फोटो क्रेडिट - रेडमी नोट 11 सीरीज

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi की नई स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 11 भारत में लॉन्च हो गया है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Redmi Note 11 और Redmi Note 11S को भारत में पेश किया है। इन सीरीज के स्मार्टफोन में 108MP का धांसू कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi Note 11 की कीमत

    4GB + 64GB - 12,499 रुपये

    6GB + 64GB - 13,499 रुपये

    6GB + 128GB - 14,999 रुपये

    • Redmi Note 11 स्मार्टफोन की पहली बिक्री 11 फरवरी से शुरु होगी। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

    Redmi Note 11S की कीमत

    6GB + 64GB - 15,499 रुपये

    6GB + 128GB - 16,499 रुपये

    8GB + 128GB - 17,499 रुपये

    • Redmi Note 11S स्मार्टफोन की बिक्री 16 फरवरी 2022 से शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

    Redmi Note 11 स्पेसिफिकेशन्स

    Redmi Note 11 में एक 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और एक 2MP का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 6nm Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में ड्यूल स्पीकर, 3.5mm जैक सपोर्ट दिया गया है।

    Redmi Note 11S स्पेसिफिकेशन्स

    Redmi Note 11S में भी एक 6.43-इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 90Hz है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 108MP का है। फोन Splash Proof IPS 53 टेस्टेड है। फोन में 6nm MediaTek Helio G96 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में ड्यूल स्पीकर, 3.5mm जैक सपोर्ट दिया गया है।