Move to Jagran APP

Xiaomi का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन Redmi K30i लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को करता है सपोर्ट

Redmi K30i का लुक और डिजाइन Redmi K30 की तरह ही दिया गया है। फोन में ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले पैनल और क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। (फोटो साभार- Mi.com)

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 02:55 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 02:56 PM (IST)
Xiaomi का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन Redmi K30i लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को करता है सपोर्ट
Xiaomi का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन Redmi K30i लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को करता है सपोर्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने अपने सब ब्रांड Redmi के K30 सीरीज में एक और नया 5G स्मार्टफोन जोड़ा है। इस सीरीज के बेस वेरिएंट Redmi K30 5G को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इसके हाई एंड वेरिएंट Redmi K30 Pro 5G को भी चीनी बाजार में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इस सीरीज में सबसे डाउनग्रेडेड वेरिएंट Redmi K30i 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। पिछले काफी समय से इस स्मार्टफोन के लीक्स सामने आ रहे हैं। इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन Redmi K30 की तरह ही दिया गया है। फोन में ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले पैनल और क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है।

loksabha election banner

Redmi K30i 5G को केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 6GB RAM + 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 21,300 रुपये) है। इसे चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर लिस्ट कर लिया गया है। फोन रेड, ब्लू, पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसे 6.67 इंच वाले फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसका डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल में ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है।

यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G 5G प्रोसेसर पर रन करता है। फोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है। फोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C और 3.5mm ऑडियो जैक का इस्तेमाल किया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसे पावर बटन के साथ इंटिग्रेट किया गया है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके प्राइमरी सेंसर में f/1.79 अपर्चर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5MP का सुपर मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 20MP का दिया गया है। जबकि इसमें दूसरा 2MP का सेंसर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.