Xiaomi ने लॉन्च की 32 इंच वाली अफोर्डेबल Mi TV Pro E32S, जानिए कीमत और फीचर्स
Xiaomi Mi TV Pro E32S को चीनी मार्केट में दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसकी शुरुआती कीमत लगभग 9500 रुपये है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने अपनी 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी Mi TV Pro E32S को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने चीन में इस स्मार्ट टीवी की कीमत 9,500 रुपए रखी गई है। Mi TV Pro को चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह टीवी ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। ग्राहक इस टीवी को चीन के Mi Store के साथ ही ऑफिशियल ई-रिटेलर्स JD.com से खरीद सकेंगे। Xiaomi ने हाल ही में एक अन्य स्मार्ट टीवी Mi TV E43K को चीन में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 11,700 रुपए है। हालांकि Mi Tv Pro की भारत लॉन्चिंग को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।
Mi TV Pro E32S के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi ने अपनी लेटेस्ट Mi TV Pro सीरीज की स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल एचडी रिज्यूल्यूशन (11,080x1,920) के साथ आएगा। इसका डिस्पले 60 हर्ट्ज रिफ्रेस्ड रेड वाला होगा। अगर डिजाइन की बात करें तो Mi TV Pro में बेजेल लेस डिजाइन दी गई है। इस स्मार्ट टीवी के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 427.46mm, चौड़ाई 721.2 और ऊंचाई 82.15mm होगी, जबकि इसका वजन 3.77 किग्रा होगा। इसमें quad-core ARM Cortex-A53 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यह स्मार्ट टीवी एक जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होगी।
यह एंड्राइड टीवी Xiaomi के टॉप PatchWall के साथ आएगी। इसके अलावा Xiaomi की स्मार्ट टीवी में ग्राहकों को इनबिल्ड XiaoAI Voice Assistant सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें 12-key Bluetooth रिमोट कंट्रोल दिया जाएगा, जो वाइस कंट्रोल को सपोर्ट करेगा। Mi TV Pro 32 इंच E32S टीवी में 6W स्पीकर के साथ Bluetooth v4.0, 2.4 हर्ट्ज Wi-Fi और DTS decoder दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर टीवी में दो HDMI पोर्ट, एक USB पोर्ट, AV इनपुट दिया गया है।
(Written By- Saurabh Verma)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।