11 इंच डिस्प्ले और Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro लॉन्च, यहां जानें दोनों की कीमत
Xiaomi के नए Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro टैबलेट से पर्दा उठ गया है। इन दोनों टैब में 11 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही दोनों टैबलेट में दमदार बैटरी से लेकर डॉल्बी विजन और एटमॉस तक का सपोर्ट मिलेगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Mi Pad 5 launch: शाओमी (Xiaomi) की एमआई पैड 5 सीरीज (Mi Pad 5 Series) चीन में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत एमआई पैड 5 (Mi Pad 5) और एमआई पैड 5 प्रो (Mi Pad 5 Pro) को उतारा गया है। दोनों नए टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को दोनों टैब में डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस समेत जंबो बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं Mi Pad 5 और Pad 5 Pro के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से...
Mi Pad 5 की स्पेसिफिकेशन
Mi Pad 5 टैबलेट में 11 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2560x1600 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10 और TrueTone सपोर्ट करता है। इस टैब में Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस दिया गया है। इसके अलावा टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 8MP का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं, यह डिवाइस MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Mi Pad 5 टैबलेट में 8,720mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा टैब में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।
Mi Pad 5 Pro के फीचर्स
Mi Pad 5 Pro टैबलेट MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस नए टैब में 11 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2560x1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन डॉल्बी विजन, HDR 10 और TrueTone सपोर्ट करती है। इसके अलावा टैबलेट में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है। जबकि इसमें अन्य 13MP का सेंसर दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Mi Pad 5 Pro टैबलेट 8,600mAh की जंबो बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा नए टैब में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro कीमत
- Mi Pad 5 टैबलेट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 1999 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये)
- Mi Pad 5 टैबलेट 6GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 2299 चीनी युआन (करीब 26,300 रुपये)
- Mi Pad 5 Pro टैबलेट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 2499 चीनी युआन (करीब 28,600 रुपये)
- Mi Pad 5 Pro टैबलेट 6GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 2799 चीनी युआन (करीब 32,100 रुपये)
- Mi Pad 5 Pro टैबलेट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 3499 चीनी युआन (करीब 40,100 रुपये)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।